जशपुर : जशपुर जिले के पत्थलगांव में दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी देखने गए थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि हादसे में एक-एक कर कुल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं अब भी कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटनास्थल पर हंगामा
बता दें कि कार में भारी मात्रा में गांजा लोड था. घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद घटनास्थल पर हंगामे का माहौल पैदा हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.
कांग्रेस ने जलाया महंगाई का रावण ! मोदी, शाह,अडानी, अंबानी के पुतले फूंके
घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का किय घेराव
गौरतलब है कि पत्थलगांव में भीड़ में शामिल 20 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था. घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया. पत्थलगांव थाने के एएसआई केके साहू के खिलाफ मौके पर जुटी भीड़ नारेबाजी कर रही है. जबकि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिये.