ETV Bharat / state

जशपुर में दशहरा झांकी में शामिल 20 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचला 4 की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार

जशपुर जिले के पत्थलगांव में दशहरे की झांकी में शामिल 20 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना पत्थलगांव इलाके की है. इनमें से चार लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई.

Uncontrolled car crushed 20 people
अनियंत्रित कार ने 20 लोगों को कुचला
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 7:59 PM IST

जशपुर : जशपुर जिले के पत्थलगांव में दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी देखने गए थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि हादसे में एक-एक कर कुल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं अब भी कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

अनियंत्रित कार ने 20 लोगों को कुचला

घटनास्थल पर हंगामा

बता दें कि कार में भारी मात्रा में गांजा लोड था. घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद घटनास्थल पर हंगामे का माहौल पैदा हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.

कांग्रेस ने जलाया महंगाई का रावण ! मोदी, शाह,अडानी, अंबानी के पुतले फूंके

घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का किय घेराव

गौरतलब है कि पत्थलगांव में भीड़ में शामिल 20 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था. घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया. पत्थलगांव थाने के एएसआई केके साहू के खिलाफ मौके पर जुटी भीड़ नारेबाजी कर रही है. जबकि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिये.

जशपुर : जशपुर जिले के पत्थलगांव में दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी देखने गए थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि हादसे में एक-एक कर कुल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं अब भी कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

अनियंत्रित कार ने 20 लोगों को कुचला

घटनास्थल पर हंगामा

बता दें कि कार में भारी मात्रा में गांजा लोड था. घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद घटनास्थल पर हंगामे का माहौल पैदा हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.

कांग्रेस ने जलाया महंगाई का रावण ! मोदी, शाह,अडानी, अंबानी के पुतले फूंके

घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का किय घेराव

गौरतलब है कि पत्थलगांव में भीड़ में शामिल 20 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था. घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया. पत्थलगांव थाने के एएसआई केके साहू के खिलाफ मौके पर जुटी भीड़ नारेबाजी कर रही है. जबकि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिये.

Last Updated : Oct 15, 2021, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.