भोपाल| शहर में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच राहत भरी खबर ये है कि, कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर लगातार डिस्चार्ज भी हो रहे हैं. जो लोगों को भी थोड़ा सुकून दे रहा है. देर रात चिरायु हॉस्पिटल से 15वीं बार 7 जमातियों सहित 18 लोग डिस्चार्ज किया गया.
स्वस्थ हुए मरीजों ने डॉक्टर्स का किया धन्यवाद
चिरायु अस्पताल से कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों ने कहा कि, 'कहते है डॉक्टर भगवान का रूप होते है, जो आज सभी देख रहे है. डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की सेवा और समर्पण भाव से इलाज के कारण ही लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे है'. स्वस्थ हुए सभी मरीजों ने जिला प्रशासन और चिरायु अस्पताल को उनकी स्वस्थ सेवाओं, व्यवस्थाओं और बेहतर प्रबंधन के लिए धन्यवाद दिया है.
डिस्चार्ज हुए प्रहलाद प्रजापति ने बताया कि, चिरायु अस्पताल में उनका अच्छा इलाज किया गया हैं. भूमिका रहमानी ने बताया कि यहां उच्च स्तरीय स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं. उन्होंने सभी भोपालवासियों से अपील की है कि, कोई भी गलत अफवाहे ना फैलाए, कोरोना से डरे नहीं बल्कि उससे लड़े.
डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों के नाम
चिरायु से डिस्चार्ज हुए 18 व्यक्तियों में जाएद खान, शाबाज खान, वसीम खान, लुकमन अंसारी, इस्लामुद्दीन, मोहम्मद परवेज, दानिश मंसूरी, सौरभ सेन, सरिता बाई मंगारे, मनीष डेहरिया, प्रहलाद प्रजापति, अब्दुल ताहिर मिर्जा, जुहिरुल इस्लाम फारूक, अब्दुल रहमान, सत्यप्रकाश, भूमिका रहमानी, मोहम्मद जीशान और मोहम्मद अकरम शामिल है.
अब तक 396 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर लौटे अपने घर
चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका ने डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को अपने घर पर ही होम क्वारंटाइन की सलाह दी. 14 दिवस की होम क्वारंटाइन अवधि के पश्चात सभी व्यक्तियों से अपना प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की गई. उन्होंने बताया, यहां अर्ली ऑक्सीजन थेरेपी से कोरोना संक्रमण का सफल इलाज किया जा रहा है. मनोबल बढ़ाने के लिए काउंसलिंग के साथ-साथ तनाव काम करने के लिए रोचक और मनोरंजक गेम खिलाए जाते है. अब तक कुल 396 व्यक्ति पूर्णतः स्वास्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.