भोपाल। 14 अक्टूबर की सुबह होशंगाबाद-इटारसी हाईवे पर हुए सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के 4 राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई थी. इस मामले में खेल विभाग ने 2 कोच को निलंबित कर दिया है. कोच लोकेंद्र शर्मा और अमित राठौर को इस मामले में लापरवाही और गैर जिम्मेदार मानकर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
इन दोनों प्रशिक्षकों ने अपने स्तर पर खिलाड़ियों को इटारसी जाने की अनुमति दी थी, जिसकी सूचना ऊपरी स्तर पर नहीं दी गई थी. इसी लापरवाही के कारण दोनों पर निलंबन की कार्रवाई की गई.
मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी के 7 खिलाड़ी होशंगाबाद में चल रहे टूर्नामेंट के दौरान एक हॉकी खिलाड़ी आदर्श हरदुआ का जन्मदिन मनाने इटारसी गए थे. जहां से लौटते समय होशंगाबाद हाईवे पर कार का एक्सीडेंट हो गया. इस सड़क हादसे में 4 खिलाड़ियों आदर्श हरदुआ, शाहनवाज खान, आशीष लाल और अनिकेत की मौत हो गई और 3 घायल हो गए थे.