भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरूवार को 1,363 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,88,018 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,129 हो गया है. आज 887 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,75,089 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,800 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में गुरूवार को 255 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 36,310 हो गई है. इंदौर में गुरूवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, अब तक जिले में 722 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 121 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिलेभर में अब तक 33,425 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,163 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में गुरूवार को 231 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 28,360 हो गई है. गुरूवार को एक मरीज की मौत हुई है, राजधानी में गुरूवार तक कुल 502 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरूवार को कुल 212 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 25,991 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,867 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.