भोपाल। लॉकडाउन के बीच पुलिस विभाग ने 18 उपनिरिक्षकों का तबादला कर दिया है, पुलिस मुख्यालय ने तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना के लिए रवाना होने का आदेश भी जारी कर दिया है, इससे पहले लॉकडाउन के चलते तबादलों पर रोक लगाई गई थी.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला नहीं करने का आदेश पूर्व में विभाग ने जारी किया था. हालांकि, इस आदेश को हाल ही में वापस भी ले लिया था. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने 18 उप निरिक्षकों का तबादला कर दिया है. पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना पर पहुंचने के निर्देश भी दिए हैं.