ETV Bharat / state

MP में 3 मई तक टला 18+ वैक्सीनेशन महाअभियान: नहीं मिले पर्याप्त डोज - MP में 3 मई तक टला 18+ वैक्सीनेशन महाअभियान

मध्य प्रदेश में 1 मई से वैक्सीनेशन का महाअभियान नहीं शुरु हो पाएगा. सरकार को कोवैक्सीन और कोविशील्ड के पर्याप्त डोज नहीं मिल पाए हैं. जिसके चलते इसे 3 मई तक टाल दिया गया है. 3 मई तक वैक्सीन मिलने के बाद इसके शुरु होने की उम्मीद है.

18-plus-vaccination-campaign-postponed-until-3-may-failed-to-get-enough-vaccine-dose
3 मई तक टला 18+ वैक्सीनेशन महाअभियान
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 11:57 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन कार्यक्रम 1 मई से शुरू नहीं हो पाएगा. समय पर वैक्सीन नहीं मिलने के चलते फिलहाल वैक्सीनेशन कार्यक्रम को टाल दिया गया है. वैक्सीनेशन 3 मई के बाद ही शुरू हो सकेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोवीशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों के लिए संबंधित कंपनियों को आर्डर जारी किए थे, लेकिन दोनों ही कंपनियों से 3 मई तक ही डोज मिलने की उम्मीद है. ऐसे में इसके बाद ही वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद है.

MP में 3 मई तक टला 18+ वैक्सीनेशन महाअभियान
  • इस वजह से टला वैक्सीनेशन अभियान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 45 साल से ज्यादा उम्र वाले नागरिकों को वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए वैक्सीन के डोज भारत सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होना था. इसके लिए मध्यप्रदेश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों के लिए संबंधित कंपनियों को आर्डर जारी किए गए हैं. खरीदने के लिए आर्डर दिए जा चुके हैं.

MP में 18 वर्ष से ऊपर वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन, बीना में बनेगा 100 बेड का हाॅस्पिटल

लेकिन दोनों ही कंपनियों से 1 मई तक वैक्सीन उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया है. लिहाजा प्रदेश में 1 मई से वैक्सीनेशन कार्यक्रम टाल दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कंपनियों के पास उत्पादन की सीमा है. जैसे-जैसे वैक्सीन के डोज मिलते जाएंगे, टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा. 3 मई तक वैक्सीन मिलने की उम्मीद है इसके बाद ही वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तय किया जाएगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन कार्यक्रम 1 मई से शुरू नहीं हो पाएगा. समय पर वैक्सीन नहीं मिलने के चलते फिलहाल वैक्सीनेशन कार्यक्रम को टाल दिया गया है. वैक्सीनेशन 3 मई के बाद ही शुरू हो सकेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोवीशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों के लिए संबंधित कंपनियों को आर्डर जारी किए थे, लेकिन दोनों ही कंपनियों से 3 मई तक ही डोज मिलने की उम्मीद है. ऐसे में इसके बाद ही वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद है.

MP में 3 मई तक टला 18+ वैक्सीनेशन महाअभियान
  • इस वजह से टला वैक्सीनेशन अभियान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 45 साल से ज्यादा उम्र वाले नागरिकों को वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए वैक्सीन के डोज भारत सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होना था. इसके लिए मध्यप्रदेश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों के लिए संबंधित कंपनियों को आर्डर जारी किए गए हैं. खरीदने के लिए आर्डर दिए जा चुके हैं.

MP में 18 वर्ष से ऊपर वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन, बीना में बनेगा 100 बेड का हाॅस्पिटल

लेकिन दोनों ही कंपनियों से 1 मई तक वैक्सीन उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया है. लिहाजा प्रदेश में 1 मई से वैक्सीनेशन कार्यक्रम टाल दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कंपनियों के पास उत्पादन की सीमा है. जैसे-जैसे वैक्सीन के डोज मिलते जाएंगे, टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा. 3 मई तक वैक्सीन मिलने की उम्मीद है इसके बाद ही वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तय किया जाएगा.

Last Updated : Apr 29, 2021, 11:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.