भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को भोपाल और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल यूनिट से कोरोना टेस्ट कराने का महा अभियान शुरू किया. इसके तहत दिन भर में 7600 लोगों ने टेस्ट कराया.
भोपाल में 35 मोबाइल यूनिट गली-मोहल्ले तक पहुंची. कोरोना जांच के लिए यहां शिविर लगाए गए. अपने घरों के पास शिविर लगने से लोगों को कोरोना की जांच करवाने में बड़ी राहत मिली.
3 दिन चलेगा अभियान
यह अभियान शनिवार तक चलने वाला हैं. इसके लिए शासन ने नगर निगम और चिकित्सा विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है. प्रशासन द्वारा भोपाल के 80 वार्डों में अलग-अलग शिविर लगाए जा रहे हैं. मोबाइल यूनिट की टीम के पास कोरोना की जांच के सारे इंतजाम हैं. इसके साथ ही सभी को मेडिकल किट भी दी जा रही हैं.
राजधानी में मोबाइल यूनिट से 7600 सैंपल लिए गए. साथ ही रूटीन चेकअप के दौरान 6045 लोगों की कोरोना सैंपलिंग हुई. इनमें 19 जोन में 76 स्थानों पर 555 लोगों की जांच कराई गई. भोपाल के आसपास के ग्रामीण इलाकों में रैपिड एंटीजन सैंपलिंग के लिए 1000 टेस्ट किए गए.
गली-मोहल्ले जाकर अब मोबाइल यूनिट करेगी Corona Testing
शहर में 18 ग्रामीण क्षेत्रों में 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव
जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा ने बताया कि भोपाल के 19 जोन में एक दिन में 555 सैंपल लिए गए. इनमें से 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में हजार से अधिक रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें से 30 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.