पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वीं जन्मदिन है. बीजेपी ने उनके जन्मदिन के मौके पर हर साल कुछ ना कुछ नया करने का प्रयास करती है. इस बार भी बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इसके लिए 14 सितंबर से 20 सितंबर तक पूरे देश में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान जनकल्याण के काम किए जा रहे हैं.
![madhya pradesh Big news of 17 September](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8829137_kkkk-1.png)
पीएम मोदी के पत्रों के संकलन ‘लेटर्स टू मदर’ का विमोचन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अपनी महत्वाकांक्षाओं और चिंताओं को लेकर मां को संबोधित कर लिखे गए पत्रों के संकलन ‘लेटर्स टू मदर’ का आज विमोचन किया जाएगा. नरेंद्र मोदी ने सात दिसंबर 1986 को अपनी महत्वाकांक्षाओं और चिंताओं का बोध कराने के लिए अपनी ‘जगत जननी’ को एकलाप (मोनोलॉग) लिखा था. उस वक्त वे महज एक भाजपा कार्यकर्ता थे. इसका पहली बार वर्ष 2014 में ‘साक्षी भाव’ नाम से गुजराती में प्रकाशन किया गया था.
![madhya pradesh Big news of 17 September](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8829137_kkkk-2.png)
सेवा संकल्प कार्यक्रम को जेपी नड्डा करेंगे संबोधित
PM मोदी के 70वें जन्मदिन पर आयोजित सेवा संकल्प कार्यक्रम को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे हफ्ते को सेवा सप्ताह के तौर पर बीजेपी मना रही है. भाजपा विधायकों, सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न सेवा कार्य कर रहे हैं.
![madhya pradesh Big news of 17 September](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8829137_kkkk-3.png)
संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन
आज मानसून सत्र का चौथा दिन है. 1 अक्टूबर तक चलने वाले संसद सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी.
![Big news of 17 September](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8829137_klkl.jpg)
भारत-चीन सीमा विवाद पर राजनाथ सिंह राज्यसभा में देंगे बयान
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राज्यसभा में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) गतिरोध पर आज बयान देंगे. उसके बाद विपक्ष के नेता मुद्दे पर बोलेंगे.
![madhya pradesh Big news of 17 September](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8829137_kkkk-4.jpg)
गरीब कल्याण सप्ताह का आज दूसरा दिन
मध्यप्रदेश में 16 से 23 सितम्बर तक गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है. गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन होगा. आज गरीब कल्याण सप्ताह का दूसरा दिन है. इस पूरे सप्ताह जनकल्याण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन आठों दिनों में राज्य और जिला पर जन कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाखों लोग से जुड़ेंगे.
![madhya pradesh Big news of 17 September](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8829137_kkkk-3.jpg)
मध्यप्रदेश में समेत कई राज्यों में बारिश
मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि, 17-18 सितंबर तक कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. इससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी. हालांकि बारिश के खतरे से बचने की भी चुनौती है. मौसम विभाग का अनुमान सही हुआ तो आज बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, विदर्भ, के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है.
![madhya pradesh Big news of 17 September](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8829137_kkkk-1.jpg)
आज बड़ा कदम उठाएगा ट्विटर
Twitter ने अमेरिका में 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के पहले भ्रामक ट्वीट्स और झूठे दावों पर अंकुश लगाने के लिए विस्तृत योजना बनाई है. ट्विटर चुनाव या अन्य नागरिक प्रक्रिया में जनता के विश्वास को प्रभावित करने के उद्देश्य से दी जाने वाली गलत या भ्रामक जानकारी को 17 सितंबर यानी आज से लेबल करेगा या हटाएगा.
आज आश्विन अमावस्या
सितंबर महीने की 17 तारीख, यानी आज आश्विन अमावस्या है. आज का दिन पितृपक्ष का आखिरी दिन है. इस दिन पितरों का विसर्जन होता है. यदि आप किसी कारण अपने पितरों का श्राद्ध तिथि अनुसार नहीं कर पाए हैं, तो अश्विन अमावस्या के दिन उनका श्राद्ध कर सकते हैं.
![madhya pradesh Big news of 17 September](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8829137_kkkk-5.jpg)