भोपाल। एमपी में टोटल लॉकडाउन के दूसरे रविवार सभी बाजार और दुकानें बंद रहीं. इस दौरान सड़कों पर महज पुलिस के जवान ही नज़र आ रहे हैं. प्रशासन के आदेश पर आज भोपाल के नए और पुराने शहर में 160 जगह बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. शहरभर में पुलिस के ढाई हजार से ज्यादा जवान तैनात किए हैं.
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हर रविवार को टोटल लॉकडाउन का निर्णय लिया है इसी कड़ी में आज टोटल लॉकडाउन के दूसरे रविवार को शहरभर में बाजार और दुकानें बंद रहीं सड़कें सूनी पड़ी हुई हैं. लेकिन पुलिस के जवान सड़कों पर नजर आ रहे हैं भोपाल पुलिस ने नए और पुराने शहर में 160 स्थानों पर बैरिकेडिंग कर जवानों को तैनात किया है. जहां आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है साथ ही बेवजह घर से बाहर निकलने और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. शहरभर में टोटल लॉकडाउन के दिन करीब ढाई हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है.
राजधानी भोपाल में 109 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4082 हो गई है. भोपाल में शनिवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. जबकि राजधानी में शनिवार को 61 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 129 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 2899 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1057 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.
शनिवार को कोरोना के 682 नए मामले
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शनिवार को 682 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 21763 हो गई है. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 706 हो गया है. 350 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 14864 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 6193 मरीज एक्टिव हैं.