भोपाल। कोरोना वायरस के कहर के चलते राजधानी भोपाल में लॉकडाउन किया गया है, इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक बिल्डिंग के 14 कमरों में करीब 150 मजदूरों को रखने का मामला सामने आया है. जिसकी सूचना पर पुलिस ने बिल्डिंग मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही इन सभी मजदूरों का मेडिकल जांच कराया जा रहा है.
एक तरफ कोरोना वायरस के भयावह खतरे के मद्देनजर भोपाल में टोटल लॉक डाउन किया गया है. इस लॉक डाउन का उद्देश्य है कि, कहीं भी भीड़ इकट्ठा न हो, साथ ही लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखें. इसका ठीक उल्टा राजधानी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक बिल्डिंग में देखने को मिला है, जहां एक गुटखा फैक्ट्री में काम करने वाले 150 से भी ज्यादा मजदूर 14 कमरों में रह रहे थे.
एक-एक कमरे में 15-15 मजदूरों को एक साथ रखा गया है, जिनमें ज्यादातर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. सूचना मिलते ही अशोका गार्डन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मजदूरों को गंदगी भरे कमरों से बाहर निकाला गया. पुलिस ने बिल्डिंग मालिक चिराग दुआ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही ये मजदूर जिस फैक्ट्री में काम करते हैं, उस फैक्ट्री के मालिक को भी नोटिस जारी किया गया है. साथ ही अब इन सभी मजदूरों की जांच भी कराई जा रही है.