भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 1463 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 149761 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 26 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2671 हो गया है. 1708 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 132429 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14661 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 418 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29938 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 643 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 445 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 25627 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 3668 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में मंगलवार को 213 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 20244 हो गई है. मंगलवार को 03 मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में मंगलवार तक 430 मरीजों ने जान गंवाई. वहीं 211 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिसके बाद भोपाल में अब तक 17,847 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1967 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.