भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण अपने पीक पर है. जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह से ही रोजाना ही भोपाल में 100 से ज्यादा केस सामने आए हैं. आज भी जिले में 149 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4 हजार 234 हो गई है. वहीं अभी तक भोपाल में कोरोना से 129 मरीजों की मौत हुई है .
राजधानी भोपाल के लगभग सभी क्षेत्रों में कोरोना वायरस फैलने लगा है. अब शहर के पॉश इलाकों से भी कोरोना मरीज मिलने लगे हैं. आज मिले पॉजिटिव मरीजों में से अरेरा कॉलोनी से 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं शहर के हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से फिर से नए मामले सामने आ रहे हैं. आज यहां से 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच से भी दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही एम्स बॉयज छात्रावास से एक मेडिकल छात्र भी पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा शहर के बरखेड़ी, जैन कॉलोनी सुंदर नगर,गुप्ता कॉलोनी आनंद विहार, डी सेक्टर पिपलानी,इब्राहिमगंज समेत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात की जाए तो आज चिरायु अस्पताल से 35 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
बता दें कि शनिवार को भोपाल में 109 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4 हजार 82 हो गई थी. भोपाल में शनिवार को एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है. जबकि राजधानी में शनिवार को 61 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. वहीं अब तक भोपाल में 129 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि अब तक 2 हजार 899 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1057 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं