भोपाल। प्रदेश सरकार अब राज्य में फंसे श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है, दूसरे राज्यों में लंबे समय से फंसे श्रमिकों और अन्य लोगों को निकालने का काम भी किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के श्रमिकों को देर रात हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रवाना किया, इस दौरान अपने घर जा रहे श्रमिकों की खुशी देखते ही बन रही थी.
हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों के लिए प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए हैं, सभी श्रमिकों के खाने-पीने का भी बंदोबस्त प्रशासन की ओर से किया गया, साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया. छत्तीसगढ़ के ये श्रमिक लंबे समय से भोपाल में रुके थे. अपने घर जाने की खुशी इन श्रमिकों में इतनी ज्यादा थी कि ये समय से 8 घंटे पहले ही रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए, सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी हबीबगंज स्टेशन पर किया गया.
देर रात 1440 श्रमिक छत्तीसगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन से अपने परिवार सहित खुशी-खुशी रवाना हुए, कई विशेष ट्रेनों से तो कहीं बसों से श्रमिकों को उनके गृह नगर भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह निरंतर इन कार्यों पर नजर रख रहे हैं. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के 19, बलौदा बाजार के 14, बेमेतरा के 104, बिलासपुर के 245, चांपा और दुर्ग के 1, कबीरधाम के 40, कवर्धा के 186, कोरबा के 5 और मुंगेली के 822 श्रमिक अपने निवास के लिए रवाना हुए हैं, ये विशेष ट्रेन वाया नागपुर होते हुए छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुई है.