भोपाल। राजधानी के कोलार थाना इलाके में एक निजी अस्पताल में चौदह साल की लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.इसका पता तब चला जब उसके परिजन उसे अस्पताल में पेट दर्द का इलाज कराने लाए. डॉक्टरों ने जांच मे पाया कि वह प्रगनेंट है.
परिजनों ने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने जब डॉक्टर के पास लड़की की जांच कराई तब मामले का पता चला. मामले में पुलिस का कहना है कि जांच शुरु कर दी गई है. जांच पूरी होने के बाद ही मामले के सभी पहलू सामने आएंगे.