भोपाल। राजधानी भोपाल में जहां एक तरफ रोजाना ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, तो वहीं संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं.14 मरीज इस बीमारी से जंग जीतने के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.कोरोना को हराकर एक बार फिर 14 लोगों ने साबित कर दिया है कि इस संक्रमण से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि आत्मविश्वास मजबूत होना चाहिए.
राजधानी के चिरायु अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों में 5 और 12 साल के एक-एक बच्चे भी शामिल हैं. इस दौरान इन कोरोना फाइटर्स ने डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ की तारीफ की. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी सराहा है.
बता दें कि भोपाल में मरीजों का रिकवरी रेट प्रदेश में सबसे ज्यादा है. रोजाना ही यहां से मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा रहे हैं. अब तक संक्रमित हुए 842 मरीजों में 531 लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं.
प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या करीब 4 हजार पहुंच गई है. जिसमें 1750 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में संक्रमण के चलते करीब 225 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस तरह अभी तक मध्यप्रदेश में कोरोना के करीब 1900 एक्टिव केस हैं.