भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 1570 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 138668 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 25 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2488 हो गया है. 2161 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 118239 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 18141 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 425 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 26807 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 05 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 602 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 261 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 21607 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 4598 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में मंगलवार को 170 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18,689 हो गई है. मंगलवार को 03 मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में मंगलवार तक 410 मरीजों ने जान गंवाई. वहीं 447 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिसके बाद भोपाल में अब तक 16,315 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1964 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.