ETV Bharat / state

13 साल की बच्ची ने लगाई फांसी, मौत से पहले लिखी Death Poem, पढ़ें लड़की का सुसाइड नोट

नागपुर में 13 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें मौत पर कविताएं एवं अन्य बातें लिखी थीं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

crime scene
क्राइम सीन
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 9:57 PM IST

नागपुरे/भोपाल। महाराष्ट्र में एक 13 साल की लड़की ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौत को गले लगाने से पहले उसने मौत पर कविताएं और उक्तियां लिखीं थी. वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी और अजनी क्षेत्र के चंद्रमणि नगर इलाके की निवासी थी. (teenager commit suicide in nagpur)

suicide note
सुसाइड नोट

अकेले कर रही थी पढ़ाईः सोमवार को दोपहर करीब एक बजे जब लड़की की मां बाथरूम में और भाई दूसरे कमरे में था, तब उसने कथित तौर पर फांसी लगा दी. अजनी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि लड़की अकेले कमरे में पढ़ रही थी, लेकिन जब उसकी मां कमरे में गई तो उसने अपनी बेटी का शव लकड़ी के एक पटरे से रस्सी से लटकता हुआ देखा. (nagpur police investigation)

कमरे से मिली नोटबुकः पुलिस को लड़की के कमरे से एक नोटबुक मिली है, जिस पर वह पिछले दो महीने से मराठी और अंग्रेजी में मौत पर कविताएं तथा उक्तियां लिख रही थी. उसने यह भी लिखा था कि कोरोना वायरस फैलना चाहिए ताकि मैं मर जाऊं. (suicide note found in room)

क्या था नोटबुक मेंः उम्मीद किसी से नहीं, ना मां-बाप न किसी से. कोई कुछ भी कहे मेरा लक्ष्य मरना है. मैं तकलीफ में हूं मुझे मरने दो. मुझे कोई फोन नहीं करता. मेरी जिंदगी नर्क है. जिंदा रहूं या मर जाऊं, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं नस काट लूं या जहर गटक लूं. थोड़ा दर्द होगा, फिर सब खत्म.

पढ़ने में थी माहिरः लड़की के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई में अच्छी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी मां के साथ अंतिम बातचीत में लड़की का व्यवहार एकदम सामान्य था. पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस को उसकी नोटबुक में हैरान कर देने वाली बात भी लिखी मिली. नोटबुक में लड़की ने लिखा था कि मैं मौत को प्यार करती हूं.

नागपुरे/भोपाल। महाराष्ट्र में एक 13 साल की लड़की ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौत को गले लगाने से पहले उसने मौत पर कविताएं और उक्तियां लिखीं थी. वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी और अजनी क्षेत्र के चंद्रमणि नगर इलाके की निवासी थी. (teenager commit suicide in nagpur)

suicide note
सुसाइड नोट

अकेले कर रही थी पढ़ाईः सोमवार को दोपहर करीब एक बजे जब लड़की की मां बाथरूम में और भाई दूसरे कमरे में था, तब उसने कथित तौर पर फांसी लगा दी. अजनी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि लड़की अकेले कमरे में पढ़ रही थी, लेकिन जब उसकी मां कमरे में गई तो उसने अपनी बेटी का शव लकड़ी के एक पटरे से रस्सी से लटकता हुआ देखा. (nagpur police investigation)

कमरे से मिली नोटबुकः पुलिस को लड़की के कमरे से एक नोटबुक मिली है, जिस पर वह पिछले दो महीने से मराठी और अंग्रेजी में मौत पर कविताएं तथा उक्तियां लिख रही थी. उसने यह भी लिखा था कि कोरोना वायरस फैलना चाहिए ताकि मैं मर जाऊं. (suicide note found in room)

क्या था नोटबुक मेंः उम्मीद किसी से नहीं, ना मां-बाप न किसी से. कोई कुछ भी कहे मेरा लक्ष्य मरना है. मैं तकलीफ में हूं मुझे मरने दो. मुझे कोई फोन नहीं करता. मेरी जिंदगी नर्क है. जिंदा रहूं या मर जाऊं, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं नस काट लूं या जहर गटक लूं. थोड़ा दर्द होगा, फिर सब खत्म.

पढ़ने में थी माहिरः लड़की के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई में अच्छी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी मां के साथ अंतिम बातचीत में लड़की का व्यवहार एकदम सामान्य था. पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस को उसकी नोटबुक में हैरान कर देने वाली बात भी लिखी मिली. नोटबुक में लड़की ने लिखा था कि मैं मौत को प्यार करती हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.