ETV Bharat / state

13 साल के बच्चे ने चाइल्ड हेल्पलाइन में शिकायत कर मांगी मदद, बोला-अम्मी को हमारे घर लौटा दो

राजधानी भोपाल के चाइल्ड लाइन में एक 13 साल के बच्चे ने फोन (13 Year Old Child Complains In Child Line) कर मदद की गुहार लगाई. बच्चे ने कहा कि वह चाहता है उसका परिवार एक हो जाए. तलाक के बाद बच्चे के मां-बाप अलग-अलग रहने लगे थे, वहीं बच्चे की मां ने दूसरी शादी भी कर ली है.

13 year old child complains in child line
बच्चे ने की चाइल्ड हेल्पलाइन में शिकायत
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 6:13 PM IST

भोपाल। 'मैं तो अम्मी अब्बू और बहन तीनों से प्यार करता हूं, मुझे तीनों के साथ रहना है. सभी को मिस करता हूं. आप अम्मी को समझाओ कि वह दूसरा घर छोड़कर हमारे पास लौट आएं. ये बातें किसी और की नहीं बल्कि एक 13 साल के मासूम बच्चे की है. जिसने चाइल्ड हेल्पलाइन में फोन कर (13 Year Old Child Complains In Child Line) परिवार को एक साथ करने की गुहार लगाई. हालांकि, बच्चे की इस जिद को पूरा करना संभव नहीं है, क्योंकि बच्चे की मां तलाक के बाद दूसरी शादी कर चुकी है (Bhopal Child Parents Divorced).

बच्चे ने बताई अपनी कहानी: बच्चे ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन कर कहा कि कहा (Child Told His Story To Child Helpline) कि पहले सब अच्छा था. अम्मी-अब्बू और बहन हम सब साथ रहते थे. मैं बड़ी बहन के साथ खेलता- झगड़ता था. चार साल पहले अम्मी अब्बू लड़ने लगे और अम्मी, आपा (बड़ी बहन) को लेकर नानी के घर चली गई. फिर कभी हम दोनों भाई- बहन अब्बू के पास तो कभी अम्मी के पास रहते. बाद में हमें कोर्ट में बुलाया गया, मैंने तो कहा कि हम सबको साथ रहना है, लेकिन अम्मी ने कहा कि वह आपा को अपने साथ रखेंगी और मुझे अब्बू के पास. कोर्ट के फैसले के बाद मैं तब से अब्बू के साथ हूं. अब्बू जब गुस्से में होते हैं तो कहते हैं कि तेरी अम्मी ने तो दूसरी शादी कर ली और तुझे मेरे सिर छोड़ गई. बच्चे ने कहा कि सभी दोस्तों का पूरा परिवार साथ रहता है, लेकिन मेरा परिवार टूट गया.

Burhanpur News: थाने में मां की शिकायत करने पहुंचा 3 साल का मासूम, बोला-मम्मी को जेल में डाल दो, जानें क्या है मामला

बेटे की शिकायत पर पिता ने रखा अपना पक्ष: वहीं बेटे की शिकायत के बाद जब पिता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह बिगड़ गया है. पिता ने कहा कि वह भी बच्चे से प्यार करते हैं लेकिन वह बिगड़ गया है. अभी वह 13 साल का है लेकिन बात-बात पर एग्रेशन दिखाने लगता है. बात नहीं मानता और घर छोड़कर जाने की कोशिश भी कर चुका है. पिता ने बताया कि बच्चे की खातिर उसके दादा-दादी गांव से आकर साथ रहने लगे हैं फिर बच्चा उन्हें भी अपशब्द कहता है. ऐसे में कई बार उन्हें गुस्सा आ जाता है और इसी कारण बच्चे को डांट देते हैं. मामले में बच्चे की काउंसलिंग की जा रही है.

भोपाल। 'मैं तो अम्मी अब्बू और बहन तीनों से प्यार करता हूं, मुझे तीनों के साथ रहना है. सभी को मिस करता हूं. आप अम्मी को समझाओ कि वह दूसरा घर छोड़कर हमारे पास लौट आएं. ये बातें किसी और की नहीं बल्कि एक 13 साल के मासूम बच्चे की है. जिसने चाइल्ड हेल्पलाइन में फोन कर (13 Year Old Child Complains In Child Line) परिवार को एक साथ करने की गुहार लगाई. हालांकि, बच्चे की इस जिद को पूरा करना संभव नहीं है, क्योंकि बच्चे की मां तलाक के बाद दूसरी शादी कर चुकी है (Bhopal Child Parents Divorced).

बच्चे ने बताई अपनी कहानी: बच्चे ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन कर कहा कि कहा (Child Told His Story To Child Helpline) कि पहले सब अच्छा था. अम्मी-अब्बू और बहन हम सब साथ रहते थे. मैं बड़ी बहन के साथ खेलता- झगड़ता था. चार साल पहले अम्मी अब्बू लड़ने लगे और अम्मी, आपा (बड़ी बहन) को लेकर नानी के घर चली गई. फिर कभी हम दोनों भाई- बहन अब्बू के पास तो कभी अम्मी के पास रहते. बाद में हमें कोर्ट में बुलाया गया, मैंने तो कहा कि हम सबको साथ रहना है, लेकिन अम्मी ने कहा कि वह आपा को अपने साथ रखेंगी और मुझे अब्बू के पास. कोर्ट के फैसले के बाद मैं तब से अब्बू के साथ हूं. अब्बू जब गुस्से में होते हैं तो कहते हैं कि तेरी अम्मी ने तो दूसरी शादी कर ली और तुझे मेरे सिर छोड़ गई. बच्चे ने कहा कि सभी दोस्तों का पूरा परिवार साथ रहता है, लेकिन मेरा परिवार टूट गया.

Burhanpur News: थाने में मां की शिकायत करने पहुंचा 3 साल का मासूम, बोला-मम्मी को जेल में डाल दो, जानें क्या है मामला

बेटे की शिकायत पर पिता ने रखा अपना पक्ष: वहीं बेटे की शिकायत के बाद जब पिता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह बिगड़ गया है. पिता ने कहा कि वह भी बच्चे से प्यार करते हैं लेकिन वह बिगड़ गया है. अभी वह 13 साल का है लेकिन बात-बात पर एग्रेशन दिखाने लगता है. बात नहीं मानता और घर छोड़कर जाने की कोशिश भी कर चुका है. पिता ने बताया कि बच्चे की खातिर उसके दादा-दादी गांव से आकर साथ रहने लगे हैं फिर बच्चा उन्हें भी अपशब्द कहता है. ऐसे में कई बार उन्हें गुस्सा आ जाता है और इसी कारण बच्चे को डांट देते हैं. मामले में बच्चे की काउंसलिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.