भोपाल। कोविड (Covid-19) की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है. सभी राज्यों में एक जैसी स्थिति दिखाई दे रही है. कहीं ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी है तो कहीं मरीजों के लिए अस्पतालों (Hospital) में बेड कम पड़ रहे हैं. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को 12,758 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona positive patient) मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 5,38,165 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 105 कोविड मरीजों की मौत (105 covid-19 patients died) हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,424 हो गया है. आज 14156 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 4,39,968 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 92,773 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में बुधवार को 1811 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 107240 हो गई है. इंदौर में बुधवार को सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1113 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को 1067 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 92946 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 13171 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख- गृह मंत्री
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में बुधवार को 1853 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 86249 हो गई है. बुधवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 729 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 2408 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 72493 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 13027 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में बुधवार को 1024 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 36482 हो गई है. ग्वालियर में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में बुधवार तक कुल 352 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 1208 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 27159 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 8971 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
MP में 7 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू : शिवराज बोले, कड़ाई से कराएं पालन
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में बुधवार को 795 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 34734 हो गई है. बुधवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, बुधवार तक कुल 401 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को कुल 907 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 28782 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5551 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.