भोपाल। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार किया गया वीडियो कहानी 'महेश की मुसीबत' में बच्चों को राज्य सरकार के शिक्षा के अधिकार के बारे में बताया जा रहा है. इस कहानी में बच्चों के प्रति शारीरिक और मानसिक सजा के उपयोग पर रोक लगाए जाने का संदेश दिया गया है. इसी तरह एक अन्य कहानी में बच्चियों को बाल विवाह के बुरे प्रभावों के बारे में बताया गया. इसमें दिखाया गया है कि कैसे कम उम्र में बच्चियों के विवाह होने के बाद उन्हें होने वाले शारीरिक और सामाजिक प्रभावों से जूझना पड़ता है.
फिल्म कोमल में गुड और बैड टच : फिल्म 'कोमल' में बच्चियों के यौन शोषण के बारे में बताया गया है. इसमें बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बारे में स्टोरी के माध्यम से समझाया गया. ऐसी परिस्थितियों में बच्चियों को क्या करना है, इसके बारे में बताया गया. इसी तरह एक अन्य वीडियो लाइक सिस्टर में पास्को एक्ट के बारे में बच्चों को बताया गया है.
MP में चिंता बढ़ा रहे बाल अपराध के बढ़ते आंकड़े, पढ़ें चौंका देने वाली ये रिपोर्ट
स्कूलों के माध्यम से दिखाए जाएंगे वीडियो : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार किए गए ये वीडियो सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं. इसके माध्यम से ये सभी वीडियो स्कूलों में बच्चियों को दिखाए जाएंगे. साथ ही टीचर्स द्वारा इन्हें समझाया जाएगा, ताकि बच्चों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर सचेत हो सकें. संयुक्त संचालक अभिताभ अवस्थी के मुताबिक बच्चियों को अपराध और कुरूतियों से बचाया जा सके, इसके लिए वीडियो तैयार कर स्कूल शिक्षा विभाग को दिए गए हैं. उम्मीद है कि इसके बेहतर परिणाम आएंगे. (12 video films to shown at schools) (Video films for prevent child crime)
Conclusion:
Child Crime MP : बाल अपराध रोकने के लिए स्कूलों में दिखाई जाएंगी 12 वीडियो फिल्में - फिल्म कोमल में गुड और बैड टच
बच्चियों के साथ होने वाले अपराध और बाल विवाह जैसी कुरूतियां रोकने के लिए अब स्कूलों में वीडियो दिखाकर उन्हें जागरूक किया जाएगा. इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने अलग-अलग एक दर्जन वीडियो तैयार किए हैं और इन्हें स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपे हैं. इन वीडियो को राज्य शासन ने सभी ब्लॉक स्तर तक के अधिकारियों को भेजा है. इन वीडियो को बच्चियों को दिखाया जाएगा. (12 video films to shown at schools) (Video films for prevent child crime)
भोपाल। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार किया गया वीडियो कहानी 'महेश की मुसीबत' में बच्चों को राज्य सरकार के शिक्षा के अधिकार के बारे में बताया जा रहा है. इस कहानी में बच्चों के प्रति शारीरिक और मानसिक सजा के उपयोग पर रोक लगाए जाने का संदेश दिया गया है. इसी तरह एक अन्य कहानी में बच्चियों को बाल विवाह के बुरे प्रभावों के बारे में बताया गया. इसमें दिखाया गया है कि कैसे कम उम्र में बच्चियों के विवाह होने के बाद उन्हें होने वाले शारीरिक और सामाजिक प्रभावों से जूझना पड़ता है.
फिल्म कोमल में गुड और बैड टच : फिल्म 'कोमल' में बच्चियों के यौन शोषण के बारे में बताया गया है. इसमें बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बारे में स्टोरी के माध्यम से समझाया गया. ऐसी परिस्थितियों में बच्चियों को क्या करना है, इसके बारे में बताया गया. इसी तरह एक अन्य वीडियो लाइक सिस्टर में पास्को एक्ट के बारे में बच्चों को बताया गया है.
MP में चिंता बढ़ा रहे बाल अपराध के बढ़ते आंकड़े, पढ़ें चौंका देने वाली ये रिपोर्ट
स्कूलों के माध्यम से दिखाए जाएंगे वीडियो : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार किए गए ये वीडियो सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं. इसके माध्यम से ये सभी वीडियो स्कूलों में बच्चियों को दिखाए जाएंगे. साथ ही टीचर्स द्वारा इन्हें समझाया जाएगा, ताकि बच्चों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर सचेत हो सकें. संयुक्त संचालक अभिताभ अवस्थी के मुताबिक बच्चियों को अपराध और कुरूतियों से बचाया जा सके, इसके लिए वीडियो तैयार कर स्कूल शिक्षा विभाग को दिए गए हैं. उम्मीद है कि इसके बेहतर परिणाम आएंगे. (12 video films to shown at schools) (Video films for prevent child crime)
Conclusion: