भोपाल। प्रदेश में शनिवार को 11269 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,95,832 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 66 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,491 हो गया है. आज 6497 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,27,452 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 63,889 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में शनिवार को 1656 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 87,625 हो गई है. इंदौर में शनिवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 1040 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शुक्रवार को 892 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 75,980 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 10,605 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 1669 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 66,891 हो गई है. शनिवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शुक्रवार तक कुल 671 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 1184 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 57,681 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 8539 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में शनिवार को 985 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 23,833 हो गई है. ग्वालियर में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में शनिवार तक कुल 273 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 348 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 18,430 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5130 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में शनिवार को 798 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 25,744 हो गई है. शनिवार को सात कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जबलपुर में शुक्रवार तक कुल 318 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 575 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 21,217 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4209 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.