भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का जहांगीराबाद प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट एरिया बन गया है. यहां हर दिन 20 से 25 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. जिसके चलते जहांगीराबाद से हर रोज करीब तीन सौ लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसी क्षेत्र के चिकलोद रोड मकान नंबर 96 और उसके पास-पास के 11 लोगों को क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है, जो सभी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे.
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण अब पुराने शहर में ज्यादा से ज्यादा फैलने लगा है. जहांगीराबाद और मंगलवारा के बाद नारियल खेड़ा, श्यामला हिल्स, छोला, अशोका गार्डन में कोरोना से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है.
अब तक मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 5,465 हो चुकी है, जिसमें से 2,631 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 1,046 पहुंच गई है. जहां अब तक 39 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके तहत अब तक पूरे देश में 1,06,958 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. जिनमें से 42,356 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.