भोपाल। काफी दिनों से इंतजार कर रहे दसवीं के छात्रों का रिजल्ट एमपी बोर्ड 14 जुलाई को जारी करेगा. एमपी बोर्ड शाम 4 बजे तक परीक्षा के परिणाम जारी करेगा.
कोरोना के कारण रद्द हुईं थी परीक्षाएं
बता दें कि कोरोना के कारण 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. अब 14 जुलाई को रिजल्ट जारी किया जाएगा. यह रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन रिवीजन टेस्ट और प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर तैयार किया गया है.
एमपी बोर्ड ने घोषित किए हायर सेकंडरी की पूरक परीक्षा के परिणाम, 64 फीसदी छात्र हुए पास
विद्यार्थी और अभिभावक एमपी बोर्ड के पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. एमपी बोर्ड हाईस्कूल के नतीजे मिड टर्म एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटर्नल एसेसमेंट के मार्क्स के आधार पर तैयार किए गए हैं. इनमें से 50 फीसटी वेटेज प्री-बोर्ड के मार्क्स को, 30 फीसदी वेटेज यूनिट टेस्ट को और बाकी 20 फीसदी वेटेज इंटर्नल एसेसमेंट को दिया गया है.