भोपाल। देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को जहां 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दे दिए थे. तो वहीं अब माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. कोरोना वायरस के असर को देखते हुए प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव सुधीर कुमार कोचर ने बोर्ड परीक्षाओं को 31 मार्च तक के लिए स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया ने बताया की, कोरोना के कहर को देखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं जो 27 मार्च तक खत्म होने वाली थीं, लेकिन अब जो पेपर बाकी रह गए हैं वो 31 मार्च के बाद किए जाएंगे. हालांकि जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, स्थिति को देखते हुए इन परीक्षाओं को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अगर कोरोना से हालात ठीक रहे तो इन परीक्षाओं को 31 मार्च के बाद आयोजित किया जाएगा.