ETV Bharat / state

MP Board 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित, देखें टॉपर्स की लिस्ट - एमपीरिजल्टनिकइन

एमपी बोर्ड 2019 का रिजल्ट आज घोषित किया गया.

एसआर मोहंती ने किया 10th,12th का रिजल्ट घोषित
author img

By

Published : May 15, 2019, 9:40 AM IST

Updated : May 15, 2019, 1:25 PM IST

भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 12वीं में विवेक गुप्ता और आर्या जैन ने टॉप किया है. विवेक और आर्या को 500 में 486 अंक मिले हैं. वहीं 10वीं में सागर के गगन दीक्षित और आयुष्मान ने टॉप किया है. गगन दीक्षित और आयुष्मान को 500 में 499 अंक मिले हैं. दसवीं का 61.32 फीसदी और 12वीं में 72.37 फ़ीसदी परिणाम रहा. मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने रिजल्ट घोषित किया है.

12th टॉपर की लिस्ट

  • आर्ट- सिवनी से दृषिट सनोडिया
  • मैथ्स-आर्या जैन-अशोकनगर
  • कॉमर्स-विवेक गुप्ता, भोपाल

देखें 10th क्लास के टॉपर की लिस्ट

  • गगन दीक्षित - पहला
  • आयुष्मान - पहला
  • दीपेंद्र कुमार अहिरवा - दूसरा
  • महिमा नामदेव - तीसरा
  • रिया रानी मकवाना - चौथा
  • रिया चौरसिया- पांचवा
  • कुलदीप पाटीदार- छठवां
  • छाया शर्मा - सातवां
  • आशीष परमार - आठवां
  • सिवी कंसल- नौवां
  • हेमंत परमार- दसवां

12th के साइंस ग्रुप के टॉपर

  • आर्या जैन-पहला स्थान
  • कुलदीप धाकड़- दूसरा स्थान
  • अपर्णा गुप्ता -तीसरा स्थान
  • सचिन दुबे - चौथा स्थान
  • नंदनी बंडोतिया - पांचवा स्थान
  • सौरभ शर्मा - छठा स्थान
  • प्रिंस गुप्ता - सातवा स्थान
  • प्राची शर्मा - आठवा स्थान
  • अमनदीप सिंह जादौन - नौवा स्थान
  • काजल चंदोरिया - दसवा स्थान

12th कॉमर्स ग्रुप के टॉपर

  • विवेक गुप्ता - पहला स्थान
  • मानसी जैन - दूसरा स्थान
  • मानसी राठौर - तीसरा स्थान
  • सागर नेमा - चौथा स्थान
  • राहुल साह - पांचवा स्थान
  • तपस्या ऐरन - छठा स्थान
  • अश्रिता जैन - सातवा स्थान
  • दिशा अग्रवाल - आठवा स्थान
  • अवंतिका साहू - नौवा स्थान
  • रानी माहेश्वरी - दसवा स्थान

12th आर्ट ग्रुप के टॉपर

  • दृष्टि सनोडिया - पहला स्थान
  • रुचिका त्रिवेदी - दूसरा स्थान
  • संस्कार शुक्ला - तीसरा स्थान
  • फलकनाथ - चौथा स्थान
  • आयुषी शर्मा - पांचवा स्थान
  • निर्भय द्विवेदी - छठा स्थान
  • रमा दांगी - सातवा स्थान
  • साधना वेश्य - आठवा स्थान
  • इरा इरम नाच - नौवा स्थान
  • राजकिशोर कुर्मी - दसवा स्थान

छात्र mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं . दोनों परीक्षाओं में कुल 18.65 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. हाईस्कूल परीक्षा 1 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी. इसमें 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. इसमें 7 लाख 32 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसके लिए 3554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.


एसआर मोहंती ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार छात्रों का परीक्षा परिणाम 4.30 फीसदी बेहतर रहा है. जो एजुकेशनल सिस्टम की मेहनत का नतीजा है. एसआर मोहंती ने बताया कि पहले स्थान में प्राप्त बच्चों की संख्या में 4.46 प्रतिशत और दूसरे स्थान पर 0.43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि खास बात यह कि शासकीय स्कूल का परीक्षा परिणाम 74.38 प्रतिशत जबकि प्राइवेट स्कूलों का 69.55 प्रतिशत रहा है. इस तरह शासकीय स्कूलों का प्रतिशत 5 प्रतिशत ज्यादा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि मेरिट लिस्ट में लड़कियों की संख्या 70 और लड़को की संख्या 47 है.

नीमच पहले पर तो हरदा दूसरे पर रहा

प्रदेश में सबसे अच्छा परीक्षा परिणा नीमच का है. नीमच पहले स्थान पर 85.22 प्रतिशत और दूसरे स्थान पर हरदा 85.07 प्रतिशत पर है.

10वीं का रिजल्ट रहा 75 %

जबकि 10वीं में छात्रों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा नंबर रखा है, जो पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा है.

भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 12वीं में विवेक गुप्ता और आर्या जैन ने टॉप किया है. विवेक और आर्या को 500 में 486 अंक मिले हैं. वहीं 10वीं में सागर के गगन दीक्षित और आयुष्मान ने टॉप किया है. गगन दीक्षित और आयुष्मान को 500 में 499 अंक मिले हैं. दसवीं का 61.32 फीसदी और 12वीं में 72.37 फ़ीसदी परिणाम रहा. मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने रिजल्ट घोषित किया है.

12th टॉपर की लिस्ट

  • आर्ट- सिवनी से दृषिट सनोडिया
  • मैथ्स-आर्या जैन-अशोकनगर
  • कॉमर्स-विवेक गुप्ता, भोपाल

देखें 10th क्लास के टॉपर की लिस्ट

  • गगन दीक्षित - पहला
  • आयुष्मान - पहला
  • दीपेंद्र कुमार अहिरवा - दूसरा
  • महिमा नामदेव - तीसरा
  • रिया रानी मकवाना - चौथा
  • रिया चौरसिया- पांचवा
  • कुलदीप पाटीदार- छठवां
  • छाया शर्मा - सातवां
  • आशीष परमार - आठवां
  • सिवी कंसल- नौवां
  • हेमंत परमार- दसवां

12th के साइंस ग्रुप के टॉपर

  • आर्या जैन-पहला स्थान
  • कुलदीप धाकड़- दूसरा स्थान
  • अपर्णा गुप्ता -तीसरा स्थान
  • सचिन दुबे - चौथा स्थान
  • नंदनी बंडोतिया - पांचवा स्थान
  • सौरभ शर्मा - छठा स्थान
  • प्रिंस गुप्ता - सातवा स्थान
  • प्राची शर्मा - आठवा स्थान
  • अमनदीप सिंह जादौन - नौवा स्थान
  • काजल चंदोरिया - दसवा स्थान

12th कॉमर्स ग्रुप के टॉपर

  • विवेक गुप्ता - पहला स्थान
  • मानसी जैन - दूसरा स्थान
  • मानसी राठौर - तीसरा स्थान
  • सागर नेमा - चौथा स्थान
  • राहुल साह - पांचवा स्थान
  • तपस्या ऐरन - छठा स्थान
  • अश्रिता जैन - सातवा स्थान
  • दिशा अग्रवाल - आठवा स्थान
  • अवंतिका साहू - नौवा स्थान
  • रानी माहेश्वरी - दसवा स्थान

12th आर्ट ग्रुप के टॉपर

  • दृष्टि सनोडिया - पहला स्थान
  • रुचिका त्रिवेदी - दूसरा स्थान
  • संस्कार शुक्ला - तीसरा स्थान
  • फलकनाथ - चौथा स्थान
  • आयुषी शर्मा - पांचवा स्थान
  • निर्भय द्विवेदी - छठा स्थान
  • रमा दांगी - सातवा स्थान
  • साधना वेश्य - आठवा स्थान
  • इरा इरम नाच - नौवा स्थान
  • राजकिशोर कुर्मी - दसवा स्थान

छात्र mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं . दोनों परीक्षाओं में कुल 18.65 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. हाईस्कूल परीक्षा 1 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी. इसमें 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. इसमें 7 लाख 32 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसके लिए 3554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.


एसआर मोहंती ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार छात्रों का परीक्षा परिणाम 4.30 फीसदी बेहतर रहा है. जो एजुकेशनल सिस्टम की मेहनत का नतीजा है. एसआर मोहंती ने बताया कि पहले स्थान में प्राप्त बच्चों की संख्या में 4.46 प्रतिशत और दूसरे स्थान पर 0.43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि खास बात यह कि शासकीय स्कूल का परीक्षा परिणाम 74.38 प्रतिशत जबकि प्राइवेट स्कूलों का 69.55 प्रतिशत रहा है. इस तरह शासकीय स्कूलों का प्रतिशत 5 प्रतिशत ज्यादा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि मेरिट लिस्ट में लड़कियों की संख्या 70 और लड़को की संख्या 47 है.

नीमच पहले पर तो हरदा दूसरे पर रहा

प्रदेश में सबसे अच्छा परीक्षा परिणा नीमच का है. नीमच पहले स्थान पर 85.22 प्रतिशत और दूसरे स्थान पर हरदा 85.07 प्रतिशत पर है.

10वीं का रिजल्ट रहा 75 %

जबकि 10वीं में छात्रों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा नंबर रखा है, जो पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा है.

Intro:Body:

BODY


Conclusion:
Last Updated : May 15, 2019, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.