भोपाल। शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल स्टाफ हो रहा है. साथ ही सबसे ज्यादा मरीज भी यहीं से पाए गए थे. पर अब स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण का खतरा कम से कम रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने 108 एंबुलेंस के कॉल सेंटर की व्यवस्था में बदलाव के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक 108 एम्बुलेंस के कॉल सेंटर अब शहर में पांच क्षेत्रों से संचालित किए जाएंगे. 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली जिगित्सा हेल्थ केयर का कॉल सेंटर C21 मॉल से संचालित हो रहा था, जो 5 क्षेत्रों में बांट दिया गया है.
इसका मेन कंट्रोल रूम मॉल में ही रहेगा, जहां पर 120 कर्मचारी बैठेंगे, जबकि अन्य कंट्रोल रूम आइडियल स्कूल में, ईदगाह हिल्स पर, नंदन पैलेस में और स्कोर कॉलेज की बिल्डिंग में रहेगा, जहां पर कम से कम 20 कर्मचारी बैठेंगे. यह निर्देश इसलिए दिए गए हैं, ताकि एक स्थान पर ज्यादा लोग ना रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी ठीक तरीके से हो सके.
फिलहाल पूरे प्रदेश से करीब 30 हजार से 40 हजार कॉल आ रहे हैं. करीब 8 से 9 हजार लोगों को एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा रही है. भोपाल में भी रोजाना 100 से लेकर 1000 तक की संख्या में कॉल आते हैं. वहीं राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस लगी हुई है. साथ ही 17 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी राजधानी में चल रही हैं.