गुरुग्राम/भोपाल। गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में बीजेपी के 106 विधायक ठहरे हुए हैं. भाजपा के विधायकों से मिलने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. दूसरे दिन भी गुरुवार को मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने होटल में ठहरे 106 विधायकों के साथ करीब 35 मिनट तक मैराथन बैठक की. बैठक के दौरान राज्यसभा चुनाव से लेकर सदन में ताकत दिखाने की रणनीति तैयार की गई है.
बुधवार को विधायकों से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अलावा हरियाणा मामलों के प्रभारी अनिल जैन ने भाजपा के विधायकों से मुलाकात की थी. करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद तीनों बड़े नेता वापस लौट गए थे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय विधायकों के साथ होटल में ही डटे रहे. होटल के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा है तो वहीं होटल की सुरक्षा पूरी तरह से बढ़ा दी गई है. होटल के मुख्य द्वार पर सीआईडी के जवानों के अलावा मेवात पुलिस का खुफिया विभाग लगातार निगरानी कर रहा है. एक-एक गाड़ी को आते जाते समय चेक करने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.
मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक बीजेपी के कुछ बड़े नेता इन विधायकों से मुलाकात कर सकते हैं और उस दौरान कोई भी मैराथन बैठक की जा सकती है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा की सदस्यता लेने के बाद मध्य प्रदेश में रोड शो कर अपनी ताकत दिखा रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने विधायक राजस्थान के जयपुर में रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं. कांग्रेस सरकार बचाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है तो भाजपा सरकार को गिराने के लिए रणनीति पर रणनीति बना रही है. अब देखना ये है कि मध्य प्रदेश का ये सियासी घमासान कितने दिन तक चलता है.