ETV Bharat / state

ITC होटल में ठहरे बीजेपी विधायकों के साथ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने की बैठक - Marathon meeting

गुरुग्राम के मानेसर में स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में भाजपा के 106 विधायक ठहरे हुए हैं, विधायकों से मिलने के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है.

106 MLAs of BJP stay in ITC Grand Bharat Hotel
ITC ग्रैंड भारत होटल में ठहरे है बीजेपी के 106 विधायक
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 5:26 PM IST

गुरुग्राम/भोपाल। गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में बीजेपी के 106 विधायक ठहरे हुए हैं. भाजपा के विधायकों से मिलने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. दूसरे दिन भी गुरुवार को मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने होटल में ठहरे 106 विधायकों के साथ करीब 35 मिनट तक मैराथन बैठक की. बैठक के दौरान राज्यसभा चुनाव से लेकर सदन में ताकत दिखाने की रणनीति तैयार की गई है.

ITC ग्रैंड भारत होटल में ठहरे है बीजेपी के 106 विधायक

बुधवार को विधायकों से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अलावा हरियाणा मामलों के प्रभारी अनिल जैन ने भाजपा के विधायकों से मुलाकात की थी. करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद तीनों बड़े नेता वापस लौट गए थे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय विधायकों के साथ होटल में ही डटे रहे. होटल के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा है तो वहीं होटल की सुरक्षा पूरी तरह से बढ़ा दी गई है. होटल के मुख्य द्वार पर सीआईडी के जवानों के अलावा मेवात पुलिस का खुफिया विभाग लगातार निगरानी कर रहा है. एक-एक गाड़ी को आते जाते समय चेक करने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.

मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक बीजेपी के कुछ बड़े नेता इन विधायकों से मुलाकात कर सकते हैं और उस दौरान कोई भी मैराथन बैठक की जा सकती है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा की सदस्यता लेने के बाद मध्य प्रदेश में रोड शो कर अपनी ताकत दिखा रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने विधायक राजस्थान के जयपुर में रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं. कांग्रेस सरकार बचाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है तो भाजपा सरकार को गिराने के लिए रणनीति पर रणनीति बना रही है. अब देखना ये है कि मध्य प्रदेश का ये सियासी घमासान कितने दिन तक चलता है.

गुरुग्राम/भोपाल। गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में बीजेपी के 106 विधायक ठहरे हुए हैं. भाजपा के विधायकों से मिलने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. दूसरे दिन भी गुरुवार को मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने होटल में ठहरे 106 विधायकों के साथ करीब 35 मिनट तक मैराथन बैठक की. बैठक के दौरान राज्यसभा चुनाव से लेकर सदन में ताकत दिखाने की रणनीति तैयार की गई है.

ITC ग्रैंड भारत होटल में ठहरे है बीजेपी के 106 विधायक

बुधवार को विधायकों से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अलावा हरियाणा मामलों के प्रभारी अनिल जैन ने भाजपा के विधायकों से मुलाकात की थी. करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद तीनों बड़े नेता वापस लौट गए थे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय विधायकों के साथ होटल में ही डटे रहे. होटल के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा है तो वहीं होटल की सुरक्षा पूरी तरह से बढ़ा दी गई है. होटल के मुख्य द्वार पर सीआईडी के जवानों के अलावा मेवात पुलिस का खुफिया विभाग लगातार निगरानी कर रहा है. एक-एक गाड़ी को आते जाते समय चेक करने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.

मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक बीजेपी के कुछ बड़े नेता इन विधायकों से मुलाकात कर सकते हैं और उस दौरान कोई भी मैराथन बैठक की जा सकती है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा की सदस्यता लेने के बाद मध्य प्रदेश में रोड शो कर अपनी ताकत दिखा रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने विधायक राजस्थान के जयपुर में रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं. कांग्रेस सरकार बचाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है तो भाजपा सरकार को गिराने के लिए रणनीति पर रणनीति बना रही है. अब देखना ये है कि मध्य प्रदेश का ये सियासी घमासान कितने दिन तक चलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.