भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद 11 करोड़ परिवारों के पास जाकर उनसे राम मंदिर निर्माण के लिए प्रति व्यक्ति 10 रुपए की सहायता राशि लेंगे. विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय केंद्रीय कमेटी की बैठक में ये निर्णय लिया गया है. जिसमें शामिल होने संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी, विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के साथ अंतरराष्ट्रीय पदाधिकारी चंपत राय बंसल और अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पांडेय समेत 60 से 70 प्रमुख नेता मौजूद रहे.
राजधानी भोपाल में विश्व हिंदू परिषद की एक बैठक आयोजित की गई है. जिसमें विहिप के करीब 60 से 70 प्रमुख नेता और संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल हुए. इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि राम मंदिर निर्माण के लिए सहायता राशि के रूप में 11 करोड़ परिवारों के पास जाकर उनसे प्रति व्यक्ति 10 रुपए लिया जाएगा. इसके साथ ही इस अभियान में समाज को जोड़ने, हिंदू जीवन मूल्यों के साथ संस्कृति को सुरक्षित करने की भी कवायद होगी और इस अभियान में विश्व हिंदू परिषद देशभर के करीब चार लाख गांव में भी जाएगा और ये कार्य श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के साथ मिलकर किया जाएगा. इसके साथ ही लव जिहाद के बारे में आदिवासियों को जोड़ने के साथ संगठन के विस्तार पर भी काम किया जाएगा.
आपको बता दें कोरोना काल में मोहन भागवत का पिछले 2 महीने में ये तीसरा भोपाल दौरा है. जिसमें वो विहिप केंद्रीय कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं और 21 सितंबर तक मोहन भागवत भोपाल में रहेंगे.