भोपाल। आम बजट को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने काफी उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि मध्यप्रदेश को बजट में पिछले बार की तुलना में ज्यादा राशि मिले.
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से उम्मीद जताई है कि पिछली बार की तुलना में कम से कम 10 फीसदी से ज्यादा मध्य प्रदेश को इस बार बजट में दिया जाएगा. सीएम कमलनाथ वंदे मातरम के कार्यक्रम में वल्लभ भवन के सामने पार्क में पहुंचे थे. यहां हर महीने की 1 तारीख को वंदे मातरम का कार्यक्रम होता है, जिसमें वल्लभ भवन के तमाम कर्मचारी मौजूद रहते हैं.