ETV Bharat / state

भोपाल : आपराधिक मामलों को लेकर विवेचना अधिकारियों को दी जा रही 10 दिन की ट्रेनिंग - प्रशिक्षण कार्यक्रम

भोपाल में आपराधिक मामलों की विवेचना के लिए भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग स्थानों से पुलिसकर्मी पहुंचे और ट्रेनिंग का हिस्सा बन रहे हैं.

Training in Bhopal Control Room
भोपाल कंट्रोल रुम में ट्रेनिंग
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 10:45 PM IST

भोपाल : आपराधिक मामलों की विवेचना के लिए भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. हत्या और दुष्कर्म के गम्भीर अपराधों में घटनास्थल से क्या-क्या सबूत और कैसे एकत्रित करना, पीएमएलसी आदि अलग-अलग फार्म भरने, डीएनए नमूने की कार्रवाई के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है. इसके अलावा दुष्कर्म, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में हुए संशोधन, पीड़िता के अधिकार व उनको मिलने वाली शासकीय सहायता के बारे में बताया गया. यह भी बताया गया कि पुलिस जांच के दौरान अनुसंधान अधिकारी द्वारा गंभीर अपराधों की विवेचना गहनता और गम्भीरतापूर्वक किये जाने से पीड़िता को उचित न्याय मिलने और दोषी को कड़ी सजा दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है.

विवेचना अधिकारियों को दी जा रही 10 दिन की ट्रेनिंग

क्या होता है एफएसएल की टीम का काम

जिस तरह पुलिस अपराधियों को पकड़ने में दिन रात एक कर देती है. उसी तरह एफएसएल की टीम भी अपराधियों को पहचानने का काम करती है. अगर कोई अपराधी किसी भी तरह की घटना को अंजाम दे देता है जिसमें बलात्कार हत्या या आत्महत्या या डूबने से मौत ही क्यों ना हो एक्सीडेंट ही क्यों ना हो, एफएसएल की टीम पहले पहुंचती है और वहां के साक्ष्यों को एकत्रित करने का काम करती है. प्रथम दृष्टया एफएसएल ही पता करती है कि मौत का कारण क्या है. उसके बाद बाद की प्रक्रिया शुरू होती है.

विवेचक को दी गई है ट्रेनिंग

यह ट्रेनिंग विवेचक को दी गई है जो जांच करते हैं. उन्हें इसके विषय में बताया गया है कि किस तरह से इसकी रिपोर्ट आती है और इसे किस तरह पेश किया जाता है. और घटनास्थल से किस तरह सैंपल कलेक्ट किए जाते हैं और वह किसे देने होते हैं और कैसे इसका उपयोग अच्छे इन्वेस्टिगेशन में हो सकता है.

10 दिनों की रहेगी ट्रेनिंग

यह प्रशिक्षण शिविर 10 दिवसीय रहेगा. जिसमें अलग-अलग स्थानों से पुलिसकर्मी पहुंचे और ट्रेनिंग का हिस्सा बन रहे हैं. वही ट्रेनिंग अलग-अलग विभागों की पुलिस कंट्रोल रूम में होती रहती है. लेकिन इस ट्रेनिंग का विशेष उद्देश सीधे इन्वेस्टिगेशन से जुड़ा होता है.

भोपाल : आपराधिक मामलों की विवेचना के लिए भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. हत्या और दुष्कर्म के गम्भीर अपराधों में घटनास्थल से क्या-क्या सबूत और कैसे एकत्रित करना, पीएमएलसी आदि अलग-अलग फार्म भरने, डीएनए नमूने की कार्रवाई के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है. इसके अलावा दुष्कर्म, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में हुए संशोधन, पीड़िता के अधिकार व उनको मिलने वाली शासकीय सहायता के बारे में बताया गया. यह भी बताया गया कि पुलिस जांच के दौरान अनुसंधान अधिकारी द्वारा गंभीर अपराधों की विवेचना गहनता और गम्भीरतापूर्वक किये जाने से पीड़िता को उचित न्याय मिलने और दोषी को कड़ी सजा दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है.

विवेचना अधिकारियों को दी जा रही 10 दिन की ट्रेनिंग

क्या होता है एफएसएल की टीम का काम

जिस तरह पुलिस अपराधियों को पकड़ने में दिन रात एक कर देती है. उसी तरह एफएसएल की टीम भी अपराधियों को पहचानने का काम करती है. अगर कोई अपराधी किसी भी तरह की घटना को अंजाम दे देता है जिसमें बलात्कार हत्या या आत्महत्या या डूबने से मौत ही क्यों ना हो एक्सीडेंट ही क्यों ना हो, एफएसएल की टीम पहले पहुंचती है और वहां के साक्ष्यों को एकत्रित करने का काम करती है. प्रथम दृष्टया एफएसएल ही पता करती है कि मौत का कारण क्या है. उसके बाद बाद की प्रक्रिया शुरू होती है.

विवेचक को दी गई है ट्रेनिंग

यह ट्रेनिंग विवेचक को दी गई है जो जांच करते हैं. उन्हें इसके विषय में बताया गया है कि किस तरह से इसकी रिपोर्ट आती है और इसे किस तरह पेश किया जाता है. और घटनास्थल से किस तरह सैंपल कलेक्ट किए जाते हैं और वह किसे देने होते हैं और कैसे इसका उपयोग अच्छे इन्वेस्टिगेशन में हो सकता है.

10 दिनों की रहेगी ट्रेनिंग

यह प्रशिक्षण शिविर 10 दिवसीय रहेगा. जिसमें अलग-अलग स्थानों से पुलिसकर्मी पहुंचे और ट्रेनिंग का हिस्सा बन रहे हैं. वही ट्रेनिंग अलग-अलग विभागों की पुलिस कंट्रोल रूम में होती रहती है. लेकिन इस ट्रेनिंग का विशेष उद्देश सीधे इन्वेस्टिगेशन से जुड़ा होता है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.