Winter Tips। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम पूरी तरह रेडीमेड और बाजार में मिलने वाले प्रॉडक्ट्स पर निर्भर हो चुके हैं. जब मौसम बदलता है, तो इसका असर हमारे शरीर और त्वचा पर भी दिखाई देने लगता है. देख जाए तो अब सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. जिसकी वजह से हमारी स्किन ड्राई होने लगती है और वक्त की कमी की वजह से हम बाजार से महंगे-महंगे बॉडी लोशन, क्रीम या मॉइश्चराइजर खरीदकर उपयोग करते हैं. जिनका असर कुछ घंटे तक तो रहता है, लेकिन बाद में फिर वही रूखापन दिखाई देने लगता है. लेकिन आप चाहे तो घर पर ही प्राकृतिक मॉइश्चराइजर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं और नेचुरल होने की वजह से ये स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते है.
इस चीजों से घर पर बनाये मॉइश्चराइजर: घर पर ही होम मेड मॉइश्चराइजर बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है. इसके लिये सिर्फ दो चीजों की जरूरत होती है. सबसे पहले ऐलोवेरा और दूसरा नारियल का तेल ये दोनों ही चीजे घरों में आसानी से उपलब्ध हो जाती है. जिनसे हम झटपट नेचुरल स्किन मॉइश्चराइजर बनाकर तैयार कर सकते हैं और ये बाजार में मिलने वाले महंगे-महंगे प्रॉडक्ट्स से ज़्यादा कारगर और सस्ता भी है.
यह है मॉइश्चराइजर बनाने की विधि: नेचुरल मॉइश्चराइजर बनाने के लिए सबसे पहले हम एक कटोरी में थोड़ा सा ऐलोवेरा लेंगे, इसे ऐलोवेरा के पौधे से लिया जा सकता है. अगर अपने पास ना हो तो बाजार से भी ऐलोवेरा जेल खरीद कर ला सकते हैं. इसके बाद एक दूसरी कटोरी में उतनी ही मात्रा में जितना ऐलोवेरा लिया है, नारियल का तेल (Coconut Oil) ले लीजिए. इसके बाद इन दोनों को एक साथ मिला दीजिए. ऐलोवेरा और नारियल तेल के इस मिक्सचर को करीब एक से डेढ़ मिनट तक अच्छी तरह चम्मच की मदद से मिक्स कर लें या फेंट लें. चाहे तो खुशबू के लिए अपना मनपसंद ईसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लो जी हो गया आपका होम मेड नेचुरल मॉइश्चराइजर तैयार.
यहां पढ़ें... |
त्वचा के लिए फ़ायदेमंद होता है ऐलोवेरा: इस मॉइश्चराइजर को आप कभी भी अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं. ये नेचुरली आपकी स्किन को मुलायम और नम रखेगा. क्योंकि सभी जानते हैं की ऐलोवेरा स्किन के लिए बहुत लाभदायक होता है. ऐसे में ये मॉइश्चराइजर आपके सर्दियों का साथी बन जाएगा. एक बार बनाने के बाद आप इस 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इसे गर्मी से बचाकर रखें.