भिंड। जिलें में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारक रहे अपरवल सिंह कुशवाह का भोपाल में निधन हो गया. उनका पार्थिव देह भिंड पहुंचा. जिसके बाद अंतिम दर्शनों के लिए पार्थिव शरीर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में रखा गया. जहां समाज से जुड़े लोग और कई राजनैतिक हस्तियों के साथ त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी पहुंची हैं.
दरअसल संघ के प्रचारक रहे अपरवल सिंह कुशवाह जीवन के अंतिम समय तक संघ के लिए समर्पित रहे. शनिवार को भोपाल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे. वहीं अपरवल सिंह कुशवाह भिंड जिले के लहरौली गांव के निवासी थे इसलिए आज सुबह उनका पार्थिव शरीर भिंड लाया गया. श्रद्धांजलि सभा के बाद रैली के माध्यम से अपरवल सिंह कुशवाह का पार्थिव देह उनके गृह ग्राम लहरौली ले जाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर लहरौली में पहुंचकर अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होंगी.