भिंड। बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया के समर्थन में पूर्व सीएम उमा भारती मेहगांव विधानसभा में चुनावी सभा करने पहुंची थीं, लेकिन उनकी ये सभा फ्लॉप शो साबित हुई. पूरी सभा में सिर्फ खाली कुर्सियां ही नजर आईं. उमा भारती को कार्यक्रम स्थल बदलने की जानकारी न देने पर भी वो मंच पर ही आक्रोशित हो गईं. उन्होंने सबके सामने संचालकों को जमकर खरी खोटी सुनाई और बिना भाषण दिए ही रवाना हो गईं.
भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में ओपीएस भदौरिया के समर्थन में सभा करने पहुंची थीं, लेकिन उनका हेलीकॉप्टर सभा स्थल से 25 किलोमीटर दूर मेहगांव में उतरने की परमिशन मिलने की वजह से वो नाराज हो गईं, नुंहड़ गांव में आयोजित सभा के मंच पर पहुंचते ही उन्होंने संचालकों पर अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं सभा में लोगों की भी संख्या न के बराबर होने से बीजेपी का फ्लॉप शो देख वो आगबबूला हो गईं और बिना भाषण दिए ही रवाना हो गईं.
उन्होंने सभा में मौजूद चंद लोगों से भी कहा कि संचालकों की गलती की वजह से उनको ऐसे जाना पड़ रहा है, अगर हेलीकॉप्टर गोरमी में उतरने की परमिशन है, तो सभा भी गोरमी में करनी थी, नहीं तो कोई दूसरा समय लेकर सभा आयोजित करनी थी. आखिर में उन्होंने स्वागत माला भी गुस्से में मंगवाई और अपनी बात पूरी कर भिंड से रवाना हो गईं.
ये भी जानिए-
'2024 का चुनाव लड़ेंगी उमा भारती'
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि मुझे गरीब लोगों की इज्जत से मतलब रहता है. देश के सम्मान स्वाभिमान से मतलब रहता है. इसलिए भाजापा में वापसी हुई. केन्द में मंत्री बनाया गया. उमा भारती ने कहा कि मैं दो से तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ूंगी. मैंने राजनीति नहीं छोड़ी. मुझे अभी प्रचंड राजनीति करनी है. इसलिए 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ना है. 2 से 3 साल गंगा के कार्य के लिए लगाना है. गंगा ऐसा विषय है, जिसमें सारे राजनीतिक दल एक हैं. कोई भी व्यक्ति राजनीति में रहकर गंगा का काम ठीक से नहीं कर पाएगा.
एक तरफा जीतेगी बीजेपी
पूर्व सीएम ने एक चुनावी सभा करते हुए कहा था कि प्रदेश की 28 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. कांग्रेस के उम्मीदवार को जमानत बचाने में पसीने छूट जाएंगे. इसका कारण है कि उन्होंने अपना सबसे बड़ा प्रचारक खो दिया है. उमा भारती ने कहा कि सिंधिया को हमने नहीं खींचा, बल्कि उन्होंने ही कांग्रेस को धक्का मार दिया. कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया की बदौलत ही ग्वालियर-चंबल अंचल में सफलता मिली थी. लेकिन अब वही उनकी हार का कारण बनेंगे.
राजमाता की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे सिंधिया
राजमाता विजयराजे सिंधिया को याद करते हुए उमा भारती ने कहा कि राजमाता ने कांग्रेस छोड़कर जनसंघ की स्थापना की थी. अब उनका पोता भी उनकी विचारधारा में शामिल हो गया है. मप्र में भाजपा सरकार बनाने में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अहम भूमिका रही है. यह कहना सरासर गलत है कि भाजपा ने कांग्रेस की सरकार गिराई.कांग्रेस की सरकार तो कांग्रेस के ही मंत्रियों और विधायकों ने गिराई. वो सब इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए.