भिण्ड। जिले के लहार क्षेत्र के बालक छात्रावास में बने क्वारंटाइन सेंटर में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहांं से दो युवक धूप में खड़े रखने के कारण क्वारंटाइन सेंटर से भाग गए. मामले की जानकारी तब लगी, जब मुंबई से लौटे दो युवक क्वारंटाइन सेंटर में नहीं मिले. मीडिया को मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सकते में आ गया, मीडियाकर्मियों को बीएमओ कुछ भी साफ- साफ बताने की बजाए गुमराह करते रहे. हालांकि कुछ ही देर में दोनों को पकड़ लिया गया.
बीएमओ डॉ हर्षवर्धन गुप्ता द्वारा मीडिया को लगातार गुमराह किया गया. लहार पुलिस दोनों युवकों की तलाश में जुट रही. दोनों युवक अपने गांव सूरज जेतपुरा गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर में मिले. पूछताछ में युवकों ने बताया कि, क्वारंटाइऩ सेंटर में उन्हें धूप में खड़ा किया गया था. जिसके चलते वे चोरी छिपे वहां से भाग आए.
इस मामले में तिलहर सिविल अस्पताल और क्वारंटाइन सेंटर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अच्छी बाद ये थी कि, युवक अपने गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर में थे, बर्ना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता था.