भिंड। जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अनलॉक 1 में मिली रियायत के बाद तो स्थिति और भी खराब होती जा रही है. पिछले 4 दिन में करीब 43 नए मरीज मिले हैं. जिसके चलते प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 नई टेंपरेरी कोविड केयर हॉस्पिटल तैयार किए गए हैं.
डॉ अजीत मिश्रा ने बताया कि हाल ही में अचानक बढ़ी संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में बने हॉस्टल और एक दिव्यांग छात्रावास को भी कोविड हॉस्पिटल में बदल दिया गया है. वहीं जिला अस्पताल में भी कोरोना मरीजों के लिए 65 बेड की व्यवस्था है. साथ ही मरीजों के हिसाब से आइसोलेशन बेड और मेडिकल स्टाफ की क्षमता भी समय समय पर बढ़ाई जा रही है.
उन्होंंने बताया कि जिस तरह अनलॉक वन में लोगों को छूट मिली है, उसका दुष्प्रभाव भी देखने को मिला है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं अन्य राज्यों और हॉटस्पॉट इलाकों में फंसे लोग अपने जिले में वापसी कर रहे हैं. इन प्रवासी लोगों में कई ऐसे हैं, जो अपने साथ कोरोना वायरस भी लाए हैं.
हालांकि जिले में अभी तक कम्यूुनिटी स्प्रेड का कोई मामला देखने को नहीं मिला है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी भी विषम परिस्थितियों में इलाज करने में सक्षम है. समय-समय पर मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही सभी मरीजों और संदिग्धों के रेंडम सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.सीएमएचओ डॉ मिश्रा ने लोगों से भी अपील की है कि वह कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.