भिंड। जिले में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. दो नए मामले सामने हैं, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. गुरुवार देर शाम आई कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में दोनों मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो चुकी है.
पॉजिटिव मरीज गोहद के धमसा गांव से सामने आया है. वहीं दूसरा रोगी भदाकुर गांव का निवासी है. हालांकि गोहद का मरीज हाल ही में अहमदाबाद से आया था, जिसने अपनी जांच ग्वालियर में कराई थी. गुरुवार देर शाम आई रिपोर्ट में उसके कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है.
एसडीएम सहित नगर पालिका प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंचा, जहां से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं धमसा गांव में उसके घर और आसपास का पूरा इलाका सैनिटाइज किया गया. साथ ही युवक के संपर्क में आए लोगों को ऐहतियात के तौर पर क्वारेंटाइन किया गया.
दूसरा मामला फूप थाना क्षेत्र के भदाकुर गांव का है. दोनों ही मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. साथ ही दोनों के घर और मोहल्ले को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
इस वैश्विक महामारी से बचने का एकमात्र तरीका खुद को घरों कैद रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाना, सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोना है. इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार अपील भी की जा रही है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके.