भिंड। चंबल नदी के किनारे बसा भिंड देश में अपराध के लिए जाना जाता है. यहां कभी डाकुओं के लिए पनाह गाह रहे चंबल के बीहड़ों में गोलियों की धांय-धांय की आवाज गूंजा करती थी, लेकिन जिले में कानून व्यवस्था कायम होने के बाद भी भिंड में अपराध होना आम बात है. यहां लोग मामूली कहासुनी पर एक दूसरे पर गोली दाग देते हैं. ऐसी ही घटना भिंड के मिहोना थाना क्षेत्र के अचलपुरा गांव से सामने आई है, जिसमें मामूली विवाद में शुरू हुए दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस के मुताबिक अचलपुरा गांव में रहने वाले गोदन सिंह यादव और प्रभु यादव आपस में सड़वाई हैं लेकिन दोनों ही परिवारों में लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी. कुएं के पास गोदन सिंह यादव का बेटा रामवीर ट्रैक्टर निकाल रहा था तभी प्रभु यादव की पानी की पाइप फूट गई. जिस पर प्रभु यादव के परिवार ने पहले गाली गलौज की और उसके बाद गोदन सिंह पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव को देखते हुए रामवीर यादव ने हवाई फायर कर दिया लेकिन यह गोली घर की छत पर खड़े प्रभु यादव के बेटे जागेश को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इससे गुस्साए प्रभु यादव के पक्ष ने रामवीर की धारदार हथियार से हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
लहार एसडीओपी दिनेश सिंह का कहना है, दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं हादसे में घायलों को पहले लहार प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया था, उसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल भिंड के लिए रेफर किया गया है.