ETV Bharat / state

फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या की कोशिश के मामले में हैं आरोपी - भिंड में दो फरार आरोपी गिरफ्तार

हत्या की कोशिश के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले एक महीने से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं.

two-accused-who-were-absconding-in-murder-attempt-were-arrested-in-umari-of-bhind
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Dec 18, 2019, 9:57 AM IST

भिंड। जिले के ऊमरी में हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया है. मामला 11 अक्टूबर का है, जब ऊमरी के रहने वाले पवन को दो आरोपियों ने जान से मारने की कोशिश की थी. हालांकि कूल्हे में गोली लगने की वजह ने पवन की जान बच गई.

हत्या के प्रयास के आरोपी गिरफ्तार

भिंड से लौट रहे पवन को रास्ते में कार सवार हमलावरों ने रुकने का इसारा किया, खतरे का अंदाजा होने पर पवन ने अपनी गाड़ी तेज कर दी, जिसके बाद हमलावर पीछा करने लगे. पवन ने फोन करके अपने भाई को पूरे इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पवन का बड़ा भाई रवि बाइक से अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा, दोनों आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान कार सवार बदमाश भी आ धमके. कार से उतरते ही आरोपी पिन्टू उर्फ गोविंद और सर्वेश शर्मा ने गोली चला दी, गोली पवन के कूल्हे पर लगी. गोली मारने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए. दो महीने से फरार चल रहे आरोपियों की सूचना जैसे ही पुलिस को मुखबिर से मिली, मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से वारदात को अंजाम देने वाले हथियार को भी बरामद कर लिया है.

भिंड। जिले के ऊमरी में हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया है. मामला 11 अक्टूबर का है, जब ऊमरी के रहने वाले पवन को दो आरोपियों ने जान से मारने की कोशिश की थी. हालांकि कूल्हे में गोली लगने की वजह ने पवन की जान बच गई.

हत्या के प्रयास के आरोपी गिरफ्तार

भिंड से लौट रहे पवन को रास्ते में कार सवार हमलावरों ने रुकने का इसारा किया, खतरे का अंदाजा होने पर पवन ने अपनी गाड़ी तेज कर दी, जिसके बाद हमलावर पीछा करने लगे. पवन ने फोन करके अपने भाई को पूरे इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पवन का बड़ा भाई रवि बाइक से अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा, दोनों आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान कार सवार बदमाश भी आ धमके. कार से उतरते ही आरोपी पिन्टू उर्फ गोविंद और सर्वेश शर्मा ने गोली चला दी, गोली पवन के कूल्हे पर लगी. गोली मारने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए. दो महीने से फरार चल रहे आरोपियों की सूचना जैसे ही पुलिस को मुखबिर से मिली, मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से वारदात को अंजाम देने वाले हथियार को भी बरामद कर लिया है.

Intro:हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार फरियादी पवन पुत्र सारदेव यादव निवासी ऊमरी ने रिपोर्ट की थी कि दिनांक 11/10/19 के शाम करीब 06.30 बजे की बात है मै भिण्ड से अपने गांव ऊमरी अपनी बोलेरो गाडी से आ रहा था तभी पीछे एक गाडी मेरा पीछा कर रही थी जिसमें अकोडा का पिन्टू उर्फ गोविंद ने मुझे गाडी रोकने की आवाज दी मैने गाडी धीमी की तो मैने पिन्टू के हाथ में हथियार देखा गाडी में साहव उर्फ सर्वेश शर्मा भी बैठा था व अन्य दो लोग बैठे थे जैसे ही मै मोरकुटी के पास पहुंचा तो उक्त लोगों ने मेरी गाडी के आगे अपनी गाडी लगा ली और गाली गलौज कर हवाई फायर देने लगे व पिन्टू ने एक गोली मुझे जान से मारने की नियत से मारी जो गाडी के गेट में होते हुए मेरी कूल्हे पर लगी एवं आरोपीगणो ने जान से मारने की धमकी दी। उक्त रिपोर्ट पर थाना ऊमरी पर अपराध क्र. 291/19 धारा 307,336,294,506,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।Body:हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
ऊमरी थाना पुलिस ने दो आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है आरोपी ने बंदूक की दम पर. लूटपाट की घटना व हत्या के प्रयास किया गया था फरियादी की रिर्पोट पर ऊमरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी फरार चल रहे थे आरोपीओ को पुलिस ने मुखबर की सूचना पर अकोड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है।Conclusion:*ऊमरी पुलिस की बडी कार्यवाही*

*

एंकर- भिण्ड पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रुडोल्फ अल्वारेस के निर्देशन में , अति. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार फरियादी पवन पुत्र सारदेव यादव निवासी ऊमरी ने रिपोर्ट की थी कि दिनांक 11/10/19 के शाम करीब 06.30 बजे की बात है मै भिण्ड से अपने गांव ऊमरी अपनी बोलेरो गाडी से आ रहा था तभी पीछे एक गाडी मेरा पीछा कर रही थी जिसमें अकोडा का पिन्टू उर्फ गोविंद ने मुझे गाडी रोकने की आवाज दी मैने गाडी धीमी की तो मैने पिन्टू के हाथ में हथियार देखा गाडी में साहव उर्फ सर्वेश शर्मा भी बैठा था व अन्य दो लोग बैठे थे जैसे ही मै मोरकुटी के पास पहुंचा तो उक्त लोगों ने मेरी गाडी के आगे अपनी गाडी लगा ली और गाली गलौज कर हवाई फायर देने लगे व पिन्टू ने एक गोली मुझे जान से मारने की नियत से मारी जो गाडी के गेट में होते हुए मेरी कूल्हे पर लगी एवं आरोपीगणो ने जान से मारने की धमकी दी। उक्त रिपोर्ट पर थाना ऊमरी पर अपराध क्र. 291/19 धारा 307,336,294,506,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त आऱोपीगण घटना दिनांक से फरार चल रहे थे जिन्हे आज अकोडा तिराहे से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। एवं आरोपीगणो से घटना में उपयुक्त आलाजरर हथियार भी जप्त किये गये।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र सिंह गुर्जर ,उ.नि. एस.एस. चौहान, उ.नि. वीएन मिश्रा,आर. राहुल सिंह, आर. मयंक दुबे, आऱ. अनुज छारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Last Updated : Dec 18, 2019, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.