भिंड। एक साल पहले 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों को शुक्रवार के दिन भिंड के युवाओं और शहरवासियों ने शहीद स्तंभ पर एक दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि आंतकी हमले में 45 जवानों ने देश की सुरक्षा में अपने प्राण त्याग दिए थे. इन शहीदों को नमन करने और उनकी शहादत को याद करने, भिंड के युवा शहीद पार्क में एकत्रित हुए और शहीद स्तंभ पर दीप जलाकर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
छिंदवाड़ा में पुलवामा अटैक में हुए शहीद वीर जवानों को छिंदवाड़ा में भी श्रद्धांजलि दी गई. शहीद जवानों को शहर के अमित ठेंगे स्मृति के पास पुष्प अर्पित किए गए, साथ ही शहीद जवानों के नामों को युवाओं ने अपने खून से लिखें.
इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में जवानों को कार्मचारियों और छात्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित की .
खरगौन में भीकनगांव में पुलवामा अटेक के शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि देकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
डिंडौरी जिले के शहपुरा विकासखंड के ग्राम मानिकपुर में देश के वीर जवानों को गांव के युवाओं ने कैंडल जलाकर और 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की .
डिंडौरी नगर के समाज सेवी बड़ी संख्या में नगर के भारत माता चौक एकजुट हुए, जहां उन्होंने पुलवामा में हुए शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि दी.
पन्ना में भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.
अशोकनगर के स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित अमर जवान ज्योति के प्रतीकात्मक स्वरूप के सामने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मध्य प्रदेश सरकार मंत्रियों तुलसी सिलावट ,गोविंद सिंह राजपूत ,प्रभु राम चौधरी ,प्रदुमन तोमर एवं महेंद्र सिंह सिसोदिया एवं जिले के तीनों विधायक गोपाल सिंह चौहान, बृजेंद्र सिंह यादव एवं जजपाल सिंह जज्जी ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
रायसेन में भी सभी धर्मों के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी