ETV Bharat / state

दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस - Tragic death of two people

मध्यप्रदेश के भिंड और खरगोन में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. अलग-अलग थानों की पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Tragic death of two people in two different road accidents
दो अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 3:27 PM IST

भिंड/खरगोन। मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. खरगोन में एक छात्रा सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. छात्रा की मौत दो अलग-अलग जगहों से आ रहे दो ट्रकों के बीच फंसने से हुई. मामला खरगोन जिले के सनावद शहर के खंडवा रोड के कब्रिस्तान के पास की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की दर्दनाक मौत

पुलिस के मुताबिक, सनावद से ढकलगांव की ओर भाई बहन स्कूटी से जा रहे थे. हाईवे पर स्कूटी सवार साइड से चल रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक के आने और साइड में चल रहे ट्रक के बीच में स्कूटी आ गई. इस दौरान स्कूटी सवार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पर बैठी युवती ट्रक के पिछले पहिए में आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं पास ही लगे CCTV में पूरी घटना कैदी हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

वहीं भिंड के मालनपुर थाना क्षेत्र के NH-92 के तुकेड़ा गांव के पास, बाराहेड की ओर से तुकेडा की ओर जा रहे युवक को पीछे से आ रहे ट्रॉला ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई. घटनास्थल पर गुस्साई भीड़ ने चक्का जाम कर दिया.

इसके बाद अधिकारियों द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाइश दी गई. जिसके बाद चक्का जाम खुलवाया गया. वहीं पुलिस ने मृतक को गोहद अस्पताल लाकर उसका पोस्टमॉर्टम कराकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

भिंड/खरगोन। मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. खरगोन में एक छात्रा सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. छात्रा की मौत दो अलग-अलग जगहों से आ रहे दो ट्रकों के बीच फंसने से हुई. मामला खरगोन जिले के सनावद शहर के खंडवा रोड के कब्रिस्तान के पास की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की दर्दनाक मौत

पुलिस के मुताबिक, सनावद से ढकलगांव की ओर भाई बहन स्कूटी से जा रहे थे. हाईवे पर स्कूटी सवार साइड से चल रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक के आने और साइड में चल रहे ट्रक के बीच में स्कूटी आ गई. इस दौरान स्कूटी सवार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पर बैठी युवती ट्रक के पिछले पहिए में आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं पास ही लगे CCTV में पूरी घटना कैदी हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

वहीं भिंड के मालनपुर थाना क्षेत्र के NH-92 के तुकेड़ा गांव के पास, बाराहेड की ओर से तुकेडा की ओर जा रहे युवक को पीछे से आ रहे ट्रॉला ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई. घटनास्थल पर गुस्साई भीड़ ने चक्का जाम कर दिया.

इसके बाद अधिकारियों द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाइश दी गई. जिसके बाद चक्का जाम खुलवाया गया. वहीं पुलिस ने मृतक को गोहद अस्पताल लाकर उसका पोस्टमॉर्टम कराकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.