ETV Bharat / state

भिंड : सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के घूम रहे लोगों के पुलिस ने काटे चालान - इंदौर पुलिस ने बांटे मास्क

जिले में बेवजह बाहर निकले लोगों के खिलाफ यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की. ये कार्रवाई सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर की गई. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को फ्री में करीब एक हजार मास्क भी बांटे.

Police cut challan
पुलिस ने काटे चालान
author img

By

Published : May 22, 2020, 8:53 PM IST

भिंड। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के बावजूद लोग गंभीर नही हैं. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोग बेफिक्र होकर बाहर घूम रहे हैं. हालात ये है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल बाइक पर 3 सवारी बैठा कर घूम रहे हैं. कई लोग तो बिना मास्क के ही तफरी करने निकल पड़ते हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है.

पुलिस ने काटे चालान

दरअसल जिले में लॉकडाउन से राहत मिलते ही कुछ लोग घर मे ठहरने का नाम तक नही ले रहे हैं. बाजार में हर तरफ भीड़ नजर आने लगी है. हालात ये है कि लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं. कई लोग तो बाइक पर तीन सवारी लेकर निकल जाते हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए भिंड यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है.

यातायात प्रभारी आदित्य मिश्रा ने बताया कि उन्होंने एक ही दिन में 62 चालान कर दिए हैं. चालान ऐसे लोगों पर किए गए हैं जो बाइक पर तीन सवारी और जिन्होंने मास्क नही पहने थे. चालान करने के साथ ही यातायात विभाग ने इन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की समझाइश भी दी है. ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को फ्री में मास्क बांटकर जागरुकता का संदेश भी दिया. अब तक ट्रैफिक पुलिस ने एक हजार से ज्यादा मास्क बांट दिए हैं. बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने 62 चालान कर 14,500 रुपए का जुर्माना वसूला है. ट्रैफिक प्रभारी ने कहा कि आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.

भिंड। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के बावजूद लोग गंभीर नही हैं. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोग बेफिक्र होकर बाहर घूम रहे हैं. हालात ये है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल बाइक पर 3 सवारी बैठा कर घूम रहे हैं. कई लोग तो बिना मास्क के ही तफरी करने निकल पड़ते हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है.

पुलिस ने काटे चालान

दरअसल जिले में लॉकडाउन से राहत मिलते ही कुछ लोग घर मे ठहरने का नाम तक नही ले रहे हैं. बाजार में हर तरफ भीड़ नजर आने लगी है. हालात ये है कि लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं. कई लोग तो बाइक पर तीन सवारी लेकर निकल जाते हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए भिंड यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है.

यातायात प्रभारी आदित्य मिश्रा ने बताया कि उन्होंने एक ही दिन में 62 चालान कर दिए हैं. चालान ऐसे लोगों पर किए गए हैं जो बाइक पर तीन सवारी और जिन्होंने मास्क नही पहने थे. चालान करने के साथ ही यातायात विभाग ने इन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की समझाइश भी दी है. ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को फ्री में मास्क बांटकर जागरुकता का संदेश भी दिया. अब तक ट्रैफिक पुलिस ने एक हजार से ज्यादा मास्क बांट दिए हैं. बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने 62 चालान कर 14,500 रुपए का जुर्माना वसूला है. ट्रैफिक प्रभारी ने कहा कि आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.