भिंड। जिले के गोहद थाना क्षेत्र में अन्नाइच गांव के तीन युवकों ने मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म कर दिया. तीनों युवक पड़ोस के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.
कल्याणपुरा के अन्नाइच गांव में एक युवती खेतों में चारा लेने गई थी. उसी समय गांव के ही लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म कर कर दिया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता जानवरों के लिए चारा लेने के लिए खेत पर गई थी. उसी समय वहां मौजूद आरोपियों ने उसे अकेला देख पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसकी सूचना उसने अपने परिजनों को दी. परिजनों ने गोहद थाना पहुंचकर तीनों आरोपियों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है.