भिंड। जिले में कोरोना का कहर जारी है और लोगों को इससे बचाव की हिदायत दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने तीन नए मरीज मिलने की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 47 सैंपल भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट आज मिली है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को कोविड-19 सेंटर में आइसोलेट कर दिया है.
नए मरीज जिले के अलग-अलग इलाके से हैं. एक मरीज लहार तहसील के दबोह क्षेत्र से है, जबकि दूसरा मरीज अटेर क्षेत्र के सुरपुरा गांव का है और तीसरा मरीज भिंड शहर के चतुर्वेदी नगर का है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन तीनों जगहों के लिए रवाना हो गई हैं, जहां संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. जिला प्रशासन ने तीनों जगहों को सील कर कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया है.
जिले में आज मिले मरीजों के बाद कोरोना मरीजों की तादात बढ़कर 57 हो गई है, एक मरीज उत्तरप्रदेश रेफर किया जा चुका है और 12 मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में 44 केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है.