ETV Bharat / state

तीन कोरोना मरीजों ने जीती जंग, ईद के दिन अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

भिंड में ईद के मौके पर तीन कोरोना मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली और उन्हें घर भेज दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ताली बजाकर, माला पहनाकर शुभकामनाएं दी. वहीं 14 दिन के लिए आइसोलेट होने की सलाह दी.

Three Corona patients won the battle on the occasion of Eid in Bhind
भिंड में ईद के मौके पर तीन कोरोना मरीजों ने जीती जंग
author img

By

Published : May 25, 2020, 9:01 PM IST

भिंड। ईद के मौके पर जिले से खुशी की खबर सामने आई है, आज ईद के मौके पर तीन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिन्हें घर भेज दिया गया है. तीनों मरीजों को डॉक्टर की टीम ने ईद की मुबारकबाद दी और अगले 14 दिनों तक सावधानी बरतने और होम आइसोलेट होने की सलाह दी है.

भिंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज धीरे-धीरे ठीक होकर घर जा रहे हैं, रविवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी जिसके बाद कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का हौसला बढ़ गया. वहीं आद ईद के मौके पर भी तीन कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों मरीजों को शुभकामनाएं दी और ईद की मुबारकबाद देते हुए कोरोना की जंग जीतने पर ताली बजाकर, माला पहनाकर बधाई दी.

सीएमएचओ ने तीनों ठीक हुए मरीजों को अगले दो हफ्ते तक आइसोलेशन में रहने और सावधानियां बरतने की सलाह दी है. कोरोना से जंग जीतने वाले तीनों लोगों को एंबुलेंस की मदद से उनके घर भेजा गया, वहीं ठीक हुए मरीजों ने बताया कि वह कब कैसे कोरोना की चपेट में आए उन्हें पता नहीं चला लेकिन वह ठीक हो गए और अपने घर पहुंच गए. इसका शुक्रिया अदा किया. वहीं परिवार के साथ ईद मनाने की खुशी उनके चेहरों पर साफ देखने को मिली.

बता दें कि भिंड जिले में अब तक कुल 10 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जिनमें से 7 को पहले ही डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं छह अन्य मरीजों के सैंपल भी दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं और स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि वे भी नेगेटिव ही आएंगे. जिनके बाद उन्हें भी घर भेज दिया जाएगा.

भिंड। ईद के मौके पर जिले से खुशी की खबर सामने आई है, आज ईद के मौके पर तीन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिन्हें घर भेज दिया गया है. तीनों मरीजों को डॉक्टर की टीम ने ईद की मुबारकबाद दी और अगले 14 दिनों तक सावधानी बरतने और होम आइसोलेट होने की सलाह दी है.

भिंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज धीरे-धीरे ठीक होकर घर जा रहे हैं, रविवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी जिसके बाद कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का हौसला बढ़ गया. वहीं आद ईद के मौके पर भी तीन कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों मरीजों को शुभकामनाएं दी और ईद की मुबारकबाद देते हुए कोरोना की जंग जीतने पर ताली बजाकर, माला पहनाकर बधाई दी.

सीएमएचओ ने तीनों ठीक हुए मरीजों को अगले दो हफ्ते तक आइसोलेशन में रहने और सावधानियां बरतने की सलाह दी है. कोरोना से जंग जीतने वाले तीनों लोगों को एंबुलेंस की मदद से उनके घर भेजा गया, वहीं ठीक हुए मरीजों ने बताया कि वह कब कैसे कोरोना की चपेट में आए उन्हें पता नहीं चला लेकिन वह ठीक हो गए और अपने घर पहुंच गए. इसका शुक्रिया अदा किया. वहीं परिवार के साथ ईद मनाने की खुशी उनके चेहरों पर साफ देखने को मिली.

बता दें कि भिंड जिले में अब तक कुल 10 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जिनमें से 7 को पहले ही डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं छह अन्य मरीजों के सैंपल भी दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं और स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि वे भी नेगेटिव ही आएंगे. जिनके बाद उन्हें भी घर भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.