भिंड। जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि इन्हें किसी का खौफ नहीं. नयागांव में बीती रात चोरों ने एक रिटायर्ड हवलादर के घर को निशाना बनाया और करीब 7 लाख की चोरी की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि बाबू सिंह राजावत रिटायर्ड हवलदार हैं. चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और बक्से में रखे सोने-चांदी जेवरात औऱ करीब 20 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.