ETV Bharat / state

भिंड में चोरों के हौसले बुलंद, रिटायर्ड हवलदार के घर लाखों की चोरी

भिंड में जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. नयागांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और सोने-चांदी के जेवरात समेत 7 लाख की चोरी की.

Thieves clean hands on gold and silver jewelry
रिटायर्ड हवलदार के घर चोरी
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:28 PM IST

भिंड। जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि इन्हें किसी का खौफ नहीं. नयागांव में बीती रात चोरों ने एक रिटायर्ड हवलादर के घर को निशाना बनाया और करीब 7 लाख की चोरी की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

रिटायर्ड हवलदार के घर चोरी

बताया जा रहा है कि बाबू सिंह राजावत रिटायर्ड हवलदार हैं. चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और बक्से में रखे सोने-चांदी जेवरात औऱ करीब 20 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

भिंड। जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि इन्हें किसी का खौफ नहीं. नयागांव में बीती रात चोरों ने एक रिटायर्ड हवलादर के घर को निशाना बनाया और करीब 7 लाख की चोरी की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

रिटायर्ड हवलदार के घर चोरी

बताया जा रहा है कि बाबू सिंह राजावत रिटायर्ड हवलदार हैं. चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और बक्से में रखे सोने-चांदी जेवरात औऱ करीब 20 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Intro:चूरे का पूरा नयागांव थाना अंतर्गत बीती रात का है जंहा चोरों ने सोने चांदी व नगदी सहित दस लाख रूपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी चूरे का पुरा मैं मेघ सिंह पुत्र बाबू सिंह राजावत जोकि हवलदार से रिटायर हैं उनके दो पुत्र मिथुन एवं पवन की शादी हो चुकी है पवन की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी मेघ सिंह अनुसार उनकी किसी से रंजिश भी नहीं है इससे चोरी और भी रहस्यमयी हो जाती है, उनके घर में कुल 20 तोला जेवर जो कि घर में बॉक्स के अंदर रखा था और इसके अलावा चांदी और 20000 की नगदी भी रखी थी चोरों ने छत के रास्ते कमरे में ताला तोड़कर बक्से को ऊपर छत पर ले जाकर बिना डर के आराम से खोला और उसमें रखे जेवरात व नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए चोर अपने साथ सब्बल लेकर आए थे जो कि घटनास्थल पर छोड़कर गए हैं अब देखना है कि नयागांव थाना पुलिस चोरो को पकडने में सफल होती है या हाथ - हाथ रखे बैठे रहेगी । Body:भिंड में नहीं रूक रही चोरी की बारदातें जिले के चूरे का पूरा नयागांव थाना अंतर्गत लगभग 7 लाख की चोरी कर चोर हुए फरारConclusion:स्लग *भिंड में नहीं रूक रही चोरी की बारदातें जिले के चूरे का पूरा नयागांव थाना अंतर्गत लगभग 7 लाख की चोरी कर चोर हुए फरार*

एंकर-दरअसल मामला भिंड जिले के चूरे का पूरा नयागांव थाना अंतर्गत बीती रात का है जंहा चोरों ने सोने चांदी व नगदी सहित दस लाख रूपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी चूरे का पुरा मैं मेघ सिंह पुत्र बाबू सिंह राजावत जोकि हवलदार से रिटायर हैं उनके दो पुत्र मिथुन एवं पवन की शादी हो चुकी है पवन की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी मेघ सिंह अनुसार उनकी किसी से रंजिश भी नहीं है इससे चोरी और भी रहस्यमयी हो जाती है, उनके घर में कुल 20 तोला जेवर जो कि घर में बॉक्स के अंदर रखा था और इसके अलावा चांदी और 20000 की नगदी भी रखी थी चोरों ने छत के रास्ते कमरे में ताला तोड़कर बक्से को ऊपर छत पर ले जाकर बिना डर के आराम से खोला और उसमें रखे जेवरात व नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए चोर अपने साथ सब्बल लेकर आए थे जो कि घटनास्थल पर छोड़कर गए हैं सूचना लगते ही नयागांव थाना प्रभारी सुरेश शर्मा अपनी टीम सहित पहुंचे और उन्होंने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी फॉरेंसिक टीम डॉग सहित कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है स्थानीय लोगों व सूत्रों के अनुसार यदि इस चोरी की घटना को देखें तो चोरों को घर से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी थी और इतनी बड़ी चोरी को घटना को अंजाम देने में कामयाब हुए, फिलहाल इससे पहले भी चोरी चूरे के पुरा में 2/3 चोरी हो चुकीं हैं यह गांव उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है आधा गांव उत्तर प्रदेश में आता है जिस घर को चोरों ने निशाना बनाया है वह आउट में बेहड़ के किनारे पर बना हुआ है फिलहाल नयागांव पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, नयागांव थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने चोरों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया है।

विजुअल:घटना स्थल चूरे का पुरा।

वाइट:मेघ सिंह राजावत फरियादी।

वाइट: सुरेश शर्मा नयागांव थाना प्रभारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.