ETV Bharat / state

एक रात में दो मंदिरों में चोरी, 40 हजार से ज्यादा का सामान ले उड़े आरोपी

भिंड के रौन थाना क्षेत्र के दो मंदिरों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने दोनों मंदिरों से लगभग 40 हजार का सामान चोरी किया है.

theft in Two temples in one night in Raun police station area bhind
एक रात में दो मंदिरों में चोरी
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 12:48 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 3:27 PM IST

भिंड। जिले के रौन थाना के अंतर्गत आने वाले चौकी सरकार मंदिर और मेहदा गांव के सती मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. पहले चौकी सरकार मंदिर में चोरों ने बीती रात इस घटना को अंजाम दिया. पुजारी के अनुसार आरोपी लगभग 11 बजे मंदिर में गाड़ी लेकर आए और वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मंदिर से दान राशि, मुकुट, चांदी के छत्र और मंदिर के कई घंटे चुराए हैं.

एक रात में दो मंदिरों में चोरी

मंदिर से दान पेटी में रखे करीब 15 हजार से अधिक की राशि गायब है. वहीं दो चांदी के छत्र, एक मुकुट और कई घंटे चोर ले गए है. लगभग 20 हजार का सामान चौकी सरकार मंदिर से चुराया गया है. वहीं चोरों ने मेहदा गांव के सती मंदिर से भी मंदिर के 40 घंटे, तीन हजार की दान राशि, चांदी का त्रिशूल, चांदी का छत्र चुराया है. दोनों मंदिरों के पुजारी की शिकायत के बाद रौन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

भिंड। जिले के रौन थाना के अंतर्गत आने वाले चौकी सरकार मंदिर और मेहदा गांव के सती मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. पहले चौकी सरकार मंदिर में चोरों ने बीती रात इस घटना को अंजाम दिया. पुजारी के अनुसार आरोपी लगभग 11 बजे मंदिर में गाड़ी लेकर आए और वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मंदिर से दान राशि, मुकुट, चांदी के छत्र और मंदिर के कई घंटे चुराए हैं.

एक रात में दो मंदिरों में चोरी

मंदिर से दान पेटी में रखे करीब 15 हजार से अधिक की राशि गायब है. वहीं दो चांदी के छत्र, एक मुकुट और कई घंटे चोर ले गए है. लगभग 20 हजार का सामान चौकी सरकार मंदिर से चुराया गया है. वहीं चोरों ने मेहदा गांव के सती मंदिर से भी मंदिर के 40 घंटे, तीन हजार की दान राशि, चांदी का त्रिशूल, चांदी का छत्र चुराया है. दोनों मंदिरों के पुजारी की शिकायत के बाद रौन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

Intro:रौन थाना अंतर्गत चौकी सरकार एवं मेहदा गांव के सती मंदिर की चोरी का है यहां बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया चौकी सरकार के पुजारी जीतेश्वर दास के अनुसार मंदिर पर रात्रि 11:00 बजे चोरों ने बोलेरो गाड़ी से आकर घटना को अंजाम दिया जब उनके पुत्र ने आवाज सुनी तो कमरे से बाहर निकल कर आए लेकिन तब तक चोर बोलेरो गाड़ी से फरार हो गए
मंदिर से दान पेटी कि करीब 15,000 से अधिक की राशि गायब थी दो चांदी के छत्र एक मुकुट एवं कई घंटे सभी को मिलाकर लगभग 20,000 से अधिक का चोर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए इतना ही नहीं चोरों ने मेहदा गांव के सती मंदिर पर 40 घंटा 3000 की राशि चांदी का त्रिशूल चांदी का छत्र चुराया टोटल दोनों मंदिरों को मिलाकर चोरों ने 40,000 से अधिक चोरी की घटना को अंजाम दियाBody:चौकी सरकार मंदिर पर चोरी की घटना , 1 सप्ताह में तीन मंदिरों को बनाया निशाना भिंड में नहीं थम रही मंदिरों पर चोरी की वारदातें*Conclusion:
स्लग *चौकी सरकार मंदिर पर चोरी की घटना , 1 सप्ताह में तीन मंदिरों को बनाया निशाना भिंड में नहीं थम रही मंदिरों पर चोरी की वारदातें*

एंकर-दरअसल मामला भिंड जिले के रौन थाना अंतर्गत चौकी सरकार एवं मेहदा गांव के सती मंदिर की चोरी का है यहां बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया चौकी सरकार के पुजारी जीतेश्वर दास के अनुसार मंदिर पर रात्रि 11:00 बजे चोरों ने बोलेरो गाड़ी से आकर घटना को अंजाम दिया जब उनके पुत्र ने आवाज सुनी तो कमरे से बाहर निकल कर आए लेकिन तब तक चोर बोलेरो गाड़ी से फरार हो गए और जब मंदिर परिसर में पुजारी के पुत्र ने पुजारी को जगाया तो देखा मंदिर से दान पेटी कि करीब 15,000 से अधिक की राशि गायब थी दो चांदी के छत्र एक मुकुट एवं कई घंटे सभी को मिलाकर लगभग 20,000 से अधिक का चोर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए इतना ही नहीं चोरों ने मेहदा गांव के सती मंदिर पर 40 घंटा 3000 की राशि चांदी का त्रिशूल चांदी का छत्र चुराया टोटल दोनों मंदिरों को मिलाकर चोरों ने 40,000 से अधिक चोरी की घटना को अंजाम दिया दोनों मंदिरों के पुजारी ने रौन थाना पहुंचकर आवेदन दिया है और रोन पुलिस ने जांच पड़ताल कर जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

वाइट - मंदिर पुजारी
Last Updated : Dec 20, 2019, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.