भिंड। लॉकडाउन का पालन करवाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस महकमे के कंधों पर है, पुलिसकर्मी दिनरात एक करके अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं. लॉकडाउन का पालन कराने के लिये पुलिस को लाठियां भी चलानी पड़ी, तो कहीं पर अकारण घर से निकलने वाले लोगों को मुर्गा बनते भी देखा गया, धारा- 151 और 188 के तहत मामले दर्ज कर लॉकडाउन का उलघंन करने वाले लोगों को जेल भी भेजा गया, इसके साथ ही एनाउन्समेंट कर लोगों को पुलिस हर वक्त जागरूक करने में जुटी है.
ऐसे तमाम कोरोना वॉरियर्स का भिंड जिले के स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.