भिंड। जिले के ग्राम पंचायत देवरी कलां में विकास खंड अधिकारी लहार के आदेश पर पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. गांव के सरपंच मातादीन बघेल द्वारा गांव में यह काम किया जा रहा है. इलाके में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से आने के बाद गांव में किए जा रहे सैनिटाइजेशन के काम पर सरपंच मातादीन बघेल ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे गांव में सैनिटाइज का काम उनके द्वारा करवाया जा रहा है, सैनिटाइजेशन के साथ-साथ कीटनाशक दवाइयों का भी छिड़काव किया गया है, ताकि मच्छर के काटने पर होने वाली बीमारी जैसे बुखार, सर्दी, जुकाम और अन्य बिमारियों से लोगों को बचाया जा सकें.
24 घंटे का अलर्ट! एमपी में 'तौकते' तूफान के खिलाफ तैयारी
- ग्रामीणों से अपील
उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासियों से अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस से सतर्क रहने की आवश्यकता है और घबराने की कोई बात नहीं है. उन्होंने गांव के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गांव में संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं, जिसके मद्देनजर सभी अपने घरों पर ही रहें. साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों से अपने आस पास सफाई बनाए रखने की भी अपील की है. देवरी कलां के लोगों से अपील की जा रही है कि सरकार द्वारा 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया रहा है और अपनी बारी आने पर वह अवश्य अपना टीकाकरण कराएं.