भिंड। उतर भारत में हो रही बर्फबारी का असर अब मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा है. तापमान में आई गिरावट के बाद सर्दी अचानक बढ़ी गई है. वहीं भिंड में भी कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं.
बुधवार सुबह से ही भिंड का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. ऐसे में जमा देने वाली सर्दी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्रिसमस की छुट्टी की वजह से स्कूली छात्रों को तो राहत है. शहर में सुबह 5:00 बजे से बढ़ा कोहरा लगातार गहरा होता जाता है. 10:00 बजे तक कोहरे की वजह से विजिबिलिटी करीब 30 से 40 मीटर तक रही जाती है.
ऐसे में वाहनों को आवाजाही में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं ठंड से बचने के लिए नगरपालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं कराने से लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है.