भिंड। शहर में रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाई गई. अतिक्रमण विरोधी मुहिम में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान बाजार में पहुंचे. इस दौरान व्यापारियों और पुलिस की बीच तनाव का माहौल बन गया. वहीं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार अपना आपा खोते दिखे, गुस्से से आग बबूला कलेक्टर ने व्यापारियों को कहा कि मारो, मुझे गोली मारो. इधर प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने पूर्व सांसद के साथ धरना दिया.
व्यापारियों के विरोध पर भड़के कलेक्टर
रविवार को भिंड कलेक्टर, एसपी नगरपालिका का अमला लेकर अचानक सदर बाज़ार पहुंचे और व्यापारियों के टीनशेड तोड़ने की कार्रवाई की. अचानक कलेक्टर, एसपी की देखरेख में की जा रही तोड़फोड़ के विरोध में व्यापारी आक्रोशित हो गए और उनकी भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ को देख कर कलेक्टर सतीश कुमार अपना आपा खो बैठे ओर व्यापारियों से कहने लगे कि मारो, मुझे गोली- मारो मुझे गोली. जबकि व्यापारी एकत्रित होकर अपनी बात रखने के लिए कलेक्टर के पास पहुंचे थे.
![Tension over removal of encroachment in Bhind](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-01-atikraman-vivad-vis-7206787_13022022133222_1302f_1644739342_576.jpeg)
व्यापारियों के टीनशेड तोड़े, पक्के अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं
कार्रवाई के दौरान पूरे बाज़ार में अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया. जहां कई व्यापारी खुद अपने टीन शेड निकालने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें वक्त नहीं दिया गया और जेसीबी के ज़रिए तोड़-फोड़ मचा दी गयी. बात यहीं ख़त्म नही हुई, व्यापारियों में इस बात का भी विरोध था कि अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ़ टीन शेड तोड़े गए, जबकि कई लोगों ने अपने स्थायी पक्के अतिक्रमण कर रखे थे, जिनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
'सरकारी काम में न डाले व्यवधान'
खबर है कि अतिक्रमण हटाने गई टीम ने सड़कों पर दुकानों का सामान जब्त किए जाने की कार्रवाई की. जिसका विरोध व्यापारियों ने किया. विरोध को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है. इधर व्यापारियों के सपोर्ट में पूर्व सांसद डॉ रामलखन सिंह मैदान में आए. उन्होंने कलेक्टर-एसपी समेत अन्य अधिकारियों से व्यापारियों को समय देने की बात कही. लेकिन व्यापारियों के मनमाने रवैए से कलेक्टर भी सख्त नजर आए. उन्होंने ने हाथ जोड़कर सीधे शब्दों में कहा कि डॉक्टर साहेब, अब समय नहीं दे पाऊंगा, बहुत दे दिया समय. आप काम में व्यवधान न डाले.
![Tension over removal of encroachment in Bhind](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-01-atikraman-vivad-vis-7206787_13022022133222_1302f_1644739342_782.jpeg)
चले लाठी-डंडे, धारा 144 लागू
इस तरह की दोहरी कार्रवाई का विरोध करते हुए किसी आक्रोशित व्यापारी ने जेसीबी पर पत्थर मारा, जिसके बाद माहौल और बिगड़ गया. मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारियों और पुलिस में तीखी बहस हुई. पुलिस ने उपद्रवी व्यापारियों को घरों से खींच कर निकाला. इस दौरान लाठी डंडे भी चले. बढ़ते तनाव को देखते हुए सदर बाज़ार में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं कार्रवाई के विरोध में पूर्व सांसद व्यापारियों के साथ धरने पर बैठ गए, हालांकि उसका कोई असर दिखाई नहीं दिया. प्रशासन ने अपनी कार्रवाई जारी रखी.
(Tension over removal of encroachment in Bhind) (administrative officers clash with traders) (Bhind collector lost his temper)